नगर परिषद अकाउंटेंट को लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

पकड़ाया तो बोला- मैडम के कहने पर ली, मेरे साथ मैडम पर भी हो एक्शन

देवास, अग्निपथ। जिले की नगर परिषद भौंरासा के अकाउंटेंट हरिओम कचोले को रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त टीम ने सोमवार को रंगेहाथ पकड़ा। अकाउंटेंट ने पानी सप्लाई के बिल को लेकर रिश्वत की मांग की थी।

गिरफ्त में आने के बाद अकाउंटेंट बोला – मैंने तो सीएमओ मैडम माया मंडलोई के कहने पर रुपए लिए थे। मैडम ने कहा था कि बिल का 40 परसेंट लेना है। पकड़ाने के बाद सीख देते हुए कहा- मैं तो पकड़ में आ गया। बस यही कहना चाहता हूं कि किसी को रिश्वत नहीं लेना चाहिए। मुझ पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए। नियम से मैडम पर भी एक्शन हो। वहीं पूरे मामले में सीएमओ की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि भौंरासा के रहने वाले मनीष यादव ने अकाउंटेंट द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को थी। 2019 में मनीष ने नगर परिषद को अपने निजी ट्यूबवेल से 50 हजार रुपए प्रति टैंकर से हिसाब से पानी सप्लाई किया था। सवा दो लाख रुपए का बिल बना था। जब मनीष ने रुपयों की मांग की तो अकाउंटेंट ने 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की।

सोमवार को अकाउंटेंट ने कहा था कि वह एक लाख रुपए का चेक देगा। बदले में उसे उसका कमीशन 40 हजार रुपए देना होगा। प्लानिंग के अनुसार मनीष 20 हजार रुपए लेकर पहुंचा। जैसे ही उसने अपने दफ्तर में 20 हजार रुपए लिए, टीम ने उसे दबोच लिया।

शिकायतकर्ता मनीष यादव का कहना है कि नगर परिषद के वर्क ऑर्डर पर मार्च 19 से अगस्त 2019 तक 5 महीने सुबह से शाम तक टैंकर भरे। इसका कुल बिल 2 लाख 22 हजार 350 रुपए बना। मनीष का आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) माया मंडलोई ने अकाउंटेंट के जरिए 40 फीसदी रिश्वत मांगी। इस हिसाब से इन्होंने – 88 हजार 800 रुपए का भुगतान करना होगा। इन्होंने राउंड फिगर में 80 हजार देने को कहा था।

जब मैंने कहा कि 40 फीसदी बहुत ज्यादा है, 70 हजार तक कर लो। अकाउंटेंट बोला- मैडम नहीं मान रही। इस पर मैं उज्जैन लोकायुक्त के पास पहुंचा और उनकी प्लानिंग के तहत 20 हजार रुपए लेकर पहुंचा। मैंने 20 हजार दिए और कहा कि 15 मिनट में बाद 20 हजार और लेकर आता हूं।

भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कछोले का कहना है कि लोकायुक्त ने पकड़ा है तो मामले में सच्चाई तो है। मैंने सीएमओ मैडम के कहने पर 20 हजार रुपए ली है। मैडम ने कहा था कि 40 परसेंट लगेंगे। सवा दो लाख रुपए का बिल था। 40 फीसदी के हिसाब से 80 हजार रुपए से ज्यादा लेने थे। मैडम के कहने पर ही रुपए लिए हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि कोई रिश्वत नहीं ले।

Next Post

सफाईकर्मी ने रस्सी से बांध कर डॉग को लाठियों से पीटा

Mon Oct 4 , 2021
मेनका गांधी की पीपुल फॉर एनीमल ने सीएमओ से किए जवाब-तलब देवास, अग्निपथ। जिले के खातेगांव में सफाई कर्मचारी द्वारा कुत्ते को मारने का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा हो गया है। कुत्ते की मौत की जानकारी लगते ही सीएमओ को देवास से लेकर दिल्ली तक जवाब देना पड़ […]