तराना, अग्निपथ। विधायक महेश परमार के पुत्र तेजस्व का अल्प आयु में गत दिनों निधन हो गया। इसकी जानकारी क्षेत्र में जिसको मिली स्तब्ध था।
सोमवार को जवाहर चौक में सामूहिक शोकसभा में जन-जन ने तेजस्व को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राज्यमंत्री बाबूलाल मालवीय की अध्यक्षता में हुई शोक सभा मे कांग्रेस, भाजपा, लायंस क्लब, व्यापारी संघ, सामाजिक संगठन व पत्रकारगण सहित अन्य नागरिकों ने शामिल होकर नन्हें बालक को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनसमूह ने तेजस्व के चित्र पर पुष्षांजलि अर्पित की। शोकसभा का संचालन गोल्डी बग्गा ने किया। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग आदि के अधिकारी भी उपस्थिति रहे।
कायथा में भी श्रद्धांजलि सभा
कायथा, अग्निपथ। ब्लाक कांग्रेस कमेटी कायथा द्वारा तराना विधायक महेश परमार के पुत्र तेजस के गत दिवस निधन पर कायथा ब्लाक कांग्रेस द्वारा कायथा बस स्टैंड पर शोक सभा में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह सोलंकी, अखिलेश जैन, कांग्रेसी नेता रामदयालसिंह सिसौदिया, रितुराज सिंह, रामपाल सिंह, मदनलाल मालवीय, श्रवण बोड़ाना, जयराम मालवीय सहित कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर सभी ने विधायक महेश परमार परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भगवान से की।