संभाग स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उज्जैन कारपोरेशन रही विजेता

उज्जैन संभाग की टीम इंदौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

उज्जैन, अग्निपथ। संभाग स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2021 का आयोजन महानंदा बास्केटबॉल एरीना पर किया गया। जिसमें संभाग के सभी बालक एवं बालिका वर्ग की दोनों टीमों ने भाग लिया।

एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में सेमीफाइनल उज्जैन कारपोरेशन व नीमच के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन कारपोरेशन की टीम फाइनल में पहुंची तथा दूसरा सेमीफाइनल रतलाम कारपोरेशन व आगर जिला के बीच खेला गया जिसमें रतलाम कारपोरेशन की टीम विजय होकर फाइनल में प्रविष्ट हुई।

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल उज्जैन कारपोरेशन व रतलाम जिला के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन कारपोरेशन की टीम विजय होकर फाइनल में पहुंची तथा दूसरा सेमीफाइनल नीमच जिला व उज्जैन जिला के बीच खेला गया। जिसमें नीमच जिला विजय होकर फाइनल में प्रविष्ट हुए। फाइनल में उज्जैन कारपोरेशन की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम विजेता रही।

इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उज्जैन संभाग की टीम का चयन किया गया जो कि इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल थे व प्रतियोगिता के निर्णायकगण मनीषा पवार, प्रगति जैन, अरुण सिंह सेंगर व रविशा लड्ढा थे।

Next Post

सब कुछ वही है नई गाइडलाइन अभी नहीं आई

Tue Oct 5 , 2021
नवरात्रि के पहले शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने कहा बडऩगर, अग्निपथ। आप लोगों को सब पता होगा। सबकुछ गणेश उत्सव की तरह ही आयोजित होगा। वही गाइडलाइन नवरात्रि उत्सव को लेकर है। अभी नई गाइडलाइन नहीं आई है। चल समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रम नहीं होंगे। लाऊड स्पीकर […]
Badnagar shanit samiti meeting