सी-21 मॉल परिसर में में वारदात, हमलावर फरार
उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर रोड नानाखेड़ा के सामने स्थित सी-21 मॉल परिसर में बुधवार शाम एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी। गोलीबारी से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। हमले की वजह उधार दिए 5.25 लाख रुपए मांगना रहा है। घायल को इंदौर रैफर किया गया है। मामले में नानाखेड़ा पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों को तलाश रही है।
चिंतामण जवासिया निवासी किशोर पटेल शाम करीब 5 बजे सी-21 मॉल परिसर में खड़ा था। इसी दौरान गांव का ही करण ठाकुर आया और विवाद करने के बाद दो गोली चला दी। एक गोली पटेल के सीने में लगने के बाद हमलावर भाग गया। घायल को उसके साथी जेके नर्सिंग होम ले गए, यहां हालत खराब होती देख उसे इंदौर रैफर कर दिया।
घटना का पता चलते ही एसआई वेदप्रकाश साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे बाद में अस्पताल पहुंचकर पटेल के बयान लिए तो उसने ठाकुर के साथ ही टिलू बना और शैलेंद्र बरोड़ को भी हमलावर के साथ होना बताया। बताया जाता है कि पटेल व ठाकुर दोस्त है और घटना से पहले गांव से साथ में ही आए थे। मामले में पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की खोज में छापेमारी की, लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली।
यह है घटना की वजह
घायल ने पुलिस को बताया कि करीब 16 माह पहले खुद की शादी होने पर गांव में ही रहने वाले दोस्त करण ठाकुर ने 5.25 लाख रुपए उधार लिए थे। रुपए मांगने पर वह टाल रहा था। शाम को कॉल किया तो उसने रुपए लौटाने के लिए माल बुलाया और वह टिलू बना और शैलेंद्र बरोड़ के साथ आया और विवाद कर गोली मार दी।
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
सी-21 मॉल में सुरक्षा के लिए चारों ओर सीसी टीवी कैमरे लगे हुए है। यहीं वजह है कि गोलीबारी कैमरो में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में सफेद कपड़े पहना करण भागकर आने के बाद किशोर पर गोली चलाता दिखा है। वहीं गोली लगने के बाद भी किशोर एक अन्य युवक के साथ खड़ा दिखाई दिया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि तीसरा युवक कौन था।
इनका कहना
घायल और आरोपी दोस्त है। लेन-देन को लेकर घटना होने का पता चला है।वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। आरोपियों के पकड़ाने के बाद पता चल सकेगा कि गोली लाईसेंसी या अवैध बंदूक से मारी गई है। -अमरेंद्रसिंह, एएसपी सिटी