नलखेड़ा, अग्निपथ। बैंड पर भजनों की प्रस्तुति के बीच गरबा करती महिलाएं व युवतियां जब शहर से निकली तो पूरा इलाका महाराज अग्रसेन के जयकारों से गूंज उठा। रथ में सवार महाराज अग्रसेन और कुलदेवी लक्ष्मी माता के अलावा महाराज के 18 पुत्रों का रूप धरे नन्हें बालक भी साथ थे।
यह नजारा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाले चल समारोह में दिखा। गुरुवार को चौक बाजार स्थित चौथमल जी मंदिर से प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती का चलसमारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मां बगलामुखी मार्ग स्थित रैन बसेरे में पहुंचा। जहां समाजजनों द्वारा महाराजा अग्रसेन भगवान, कुलदेवी माता महालक्ष्मी तथा राणी सती दादी मैया की पूजा अर्चना की गई। चल समारोह में समाज के वरिष्ठ दाऊलाल मित्तल बैंड पर महाराजा अग्रसेन पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे दे रहे थे।
विधायक राणा ने किया चल समारोह का स्वागत
अग्रसेन जयंती पर निकाले गए चल समारोह का क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान राणा द्वारा चल समारोह में महाराजा अग्रसेन जी के चित्र की पूजा-अर्चना भी की गई।