मुंहमांगी कीमत पर समझौता नहीं हुआ तो भाजपा नेता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई

  • पोहा फैक्ट्री की कर्मचारी के दुष्कर्म केस में सनसनीखेज खुलासा
  • वायरल हुए 6 ऑडियो में कैलाश विजयवर्गीय, कलेक्टर,एसपी,जज और पत्रकारों का हवाला

उज्जैन,अग्निपथ। महिला कर्मचारी द्वारा पोहा फैक्ट्री मालिक पर लगाए दुष्कर्म के आरोप केस में सोमवार को चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देने वाले भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार के छह ऑडियो वायरल हुए हैं। इनमें वह फरियादी को चरित्रहीन बताते हुए आरोपी को बचाने के लिए समझौते के लिए मोल भाव कर रहे हैं। खास बात यह है अपना प्रभुत्व बताने के लिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेता से लेकर जज तक का विभिन्न उपाधि देते हुए जिक्र किया है।

सर्वविदित है नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री संचालक भरत उर्फ बंटी बिंदल पर महिलाकर्मी ने बंधक बनाने, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का केस दर्ज करवा रखा है। मामले में रविवार को अहिरवार समाज के संभागीय अध्यक्ष, सर्व रविदास संघ प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा अजा मोर्चा आईटी सेल नेता शंकरलाल अहिरवार ने एसपी व महिला टीआई पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर प्रदेश में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। वह अपने इरादे में कामयाब होते उससे पहले ही सोमवार को प्रकरण से संबंधित छह ऑडियो वायरल हो गए।

ऑडियो में अहिरवार भोपाल की नीतू को आरोपी बिंदल को केस से फ्री करवाने की ग्यारंटी दे रहे हैं। खुद को प्रभावशाली बताते हुए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का केस के लिए कॉल आना बताया। वहीं प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया को दलाल बताने से नहीं चूके। यहंी नहीं एसपी को सेट करवाने और टीआई रेखा वर्मा को 25 हजार रुपए में चुप करने का हवाला दिया। कलेक्टर को उनके जाल में घिरा हुआ बताया और आरोपी को सजा का डर दिखाने के लिए जजो को पागल तक कह गए। साथ ही केस में रिंकू मालवीय सहित चार पत्रकारों की भूमिका बताकर उन्हे कुछ हजार रुपए में खरीदने का जिक्र तक कर दिया। हालांकि वायरल हुए ऑडियों की सत्यता की अग्निपथ पुष्टि नहीं करता।

महिलाओ के लिए अपशब्द

नीतू से चर्चा में अहिरवार ने राजपाल का जिक्र आने पर कहा वह खेल बिगाड़ देगा। कुछ नेता सिर्फ दलाली के लिए आते हैं। उन्होंने 80 प्रतिशत महिलाओं को गिरी हुई बताते हुए फरियादी को चरित्रहीन और मोटी रकम के लिए साजिश रचने का कहा।

ऑडियों में यह भी जिक्र है कि महिला 25 लाख की अपेक्षा कर रही है, लेकिन उससे कुछ कम करवा लेेंगे और तय राशि मिलने पर फरियादी कोर्ट में बयान बदल देगी, जिससे आरोपी छूट जाएगा।

समझौता नहीं होने पर एट्रोसिटी एक्ट भी लगेगी। इस दौरान महिला को समझाने के लिए काउंसलर हेमलता के बहाने अहिरवार 15 हजार ले गया। बाद में एक लाख की मांग कर दी।

इन्होंने रखा पक्ष

इधर सोमवार को आरोपी की पत्नी रजनी बिंदल ने बताया कि सर्वेंट क्वार्टर खाली करने का कहने पर महिला ने अगस्त माह में बदनाम करने की धमकी दी थी। नागझिरी थाने में आवेदन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की इसी का परिणाम है कि उनके पति को फंसाया।

वहीं नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि 5 सितंबर को बंधक बनाने का आरोप लगाने पर महिला से थाने में समझौता हो गया था। उसे 20 हजार रुपए दे दिए थे। मकान खाली करने पर 15 हजार रुपए देना थे, लेकिन रिंकूमालवीय सहित चार पत्रकारों को पांच लाख रुपए में समझौते का कहा। नहीं देने पर ही बाद में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया और अब 25 लाख रुपए मांग रहे हैं। उन्होंने रिंकू आदि पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया।

मामला एक नजर में

सर्वविदित है देवासरोड स्थित उद्योगपुरी में बंटी बिंदल की पोहा फैक्ट्री की विधवा कर्मचारी ने 5 सितंबर की रात मालिक बिंदल पर अपहरण व बंधक बनाने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा छुड़वाने के बाद सर्वेंट क्वार्टर खाली करने को लेकर हो रहे विवाद में दोनों पक्षों में थाने में राजीनामा कर लिया था।

लेकिन बाद में महिला ने अज्ञात लोगों पर अपहरण व बंधक बनाने का केस दर्ज कराया था। मामले में महिला ने कोर्ट में दिए बयान में अज्ञात का जिक्र किया था, लेकिन बाद में फिर शपथ पत्र देकर कोर्ट में बयान दिए, जिसमें बंटी पर अपहरण, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाया तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

ऑडियो में यह है खास

  • जज पागल होते हैं, उन्हें तो उनका लक्ष्य रहता है मैंने कितनों को सजा सुनाई और कितने माफ किए।
  • महिला को भाजपा कार्यालय में बुलाकर समझाने,कलेक्टर से पट्टा दिलवाने की बात कही। नगर निगम से मकान के लिए रुपए दिलवा देंगे। पूरे प्रदेश में मुझे जानते हैं। एसपी मुझसे बाहर नही है सेट करवा दूंगा।
  • महिला नहीं मानेगी तो इनके खिलाफ कर देंगे। उसके खिलाफ अखबारों में छपवा देंगे। दलित समाज से होने के बाद भी अहिरवार समाज को बदनाम करने लगा।
  • प्रेस क्लब के 300 मेंबर मुझसे जुड़े है, अध्यक्ष विशाल हाड़ा भी बाहर नहीं, पत्रकारों को उठवाकर ऑफिस बुलवा लूंगा। चार पत्रकार रिंकू आदि को देना पड़ेगा। टुकड़े डालकर उन्हें बिठवा दूंगा। इतनी ताकत तो रखता हूं कि टुकड़े फेकने के बाद भी कोई बोल नहीं सके। महिला टीआई को ले-देकर। दो दिन में केस शाट आऊट करवा दूंगा।

इनका कहना है

बिंदल परिवार मेरे पास आया था, उनके निवेदन पर एसपी से मिलवाया था। मै औकारेश्वर में चुनाव में व्यवस्त हूं। मुझे नहीं पता किसने क्या कहा और ऑडियों में क्या है। -राजपाल सिंह सिसोदिया, प्रवक्ता प्रदेश भाजपा

मुझे ऑडियो की जानकारी नहीं है, सब बकवास है। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसपी

दलित समाज को प्रताडि़त कर एक माह से खरीदने का प्रयास कर रहे थे। मेरी रिकार्डिंग नहीं है। मुझे कोई जानकारी नहीं -शंकरलाल अहिरवार, भाजपा नेता

Next Post

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला था पति को,दोनों को उम्रकैद

Mon Oct 11 , 2021
दो दिन बाद जमीन में गड़ी मिली थी लाश उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड के एक गांव में करीब ढाई साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड में कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया। न्यायालय में मामले में दोषी महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद के साथ भारी अर्थदंड भी दिया है। वारदात अवैध […]