सुसनेर, अग्निपथ। अनुशासनहीनता बरतने पर जनपद पंचायत सुसनेर के संविदा उपयंत्री मनरेगा राजकुमार यादव की संविदा समाप्ति की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएस रणदा ने नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार उपयंत्री द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का मूल्यांकन समय पर नहीं करने से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को समय पर मजदूरी नहीं मिल पाती है। क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का वार्षिक मजदूरी बजट के विरुद्ध प्रगति नगण्य है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग व आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर कार्यालय की गोपनीयता भंग करने का भी आरोप लगा है।
उपयंत्री की कार्यशैली क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के प्रति संविदा सेवा पद के अनुरूप नहीं है। जिला पंचायत, द्वारा पूर्व में जारी नोटिसों का जवाब नहीं देना आदि को गंभीर लापरवाही एवं संविदा सेवा शर्तों के विरुद्ध कदाचार माना गया है। इन सबके चलते सीईओ जिला पंचायत ने उपयंत्री राजकुमार यादव को मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल एवं मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल पत्र में जारी संविदा निर्देश एवं सेवा शर्तो के अधीन फिर नोटिस दिया है।