टवेरा लूटकांड से मिला था सुराग; 6 दिन पहले 8 आरोपियों से बरामद हुए थे नौ शस्त्र और राउंड
उज्जैन, अग्निपथ। टवेरा लूटकांड के आरोपी से मिले सुराग के बाद पुलिस हथियारों के खरीद-फरोख्त करने वालों तक पहुंच चुकी है। सोमवार को मिली दूसरी सफलता में तीन बदमाशों से पांच कट्टे और पिस्टल बरामद की गई है। अब तक 14 घातक शस्त्र के साथ 11 आरोपियों को गिर तार किया जा चुका है।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 4 अक्टूबर को टवेरा लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार करने पर कट्टा बरामद हुआ था। जिससे शुजालपुर के संगठित गिरोह का सुराग मिला था। जो पिस्टल-कट्टे की खरीद-फरोख्त में शामिल है। माकड़ोन पुलिस गिरोह की तलाश में लगी हुई है। सोमवार को एक बार फिर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे दो देशी कट्टे और तीन पिस्टल बरामद की गई है।
गिरोह से जुड़े एक नाबालिग सहित 8 आरोपियों को 4 अक्टूबर को पकड़ा गया था। जिनसे 2 पिस्टल, 6 कट्टे, 1 पाइंट 22 की गन, 3 राउंड, गुप्ती और लूटी गई टवेरा बरामद की गई है। अब तक 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जिनसे 14 शस्त्र बरामद हो चुके हैं। मामले से जुड़ा एक आरोपी जेल में बंद है जिसे पूछताछ पर जल्द प्रोटेक्शन वारंट पर लाया जाएगा।
एक दिन की रिमांड पर लिया
सोमवार को पुलिस गिरफ्त में आये अकोदिया मंडी शुजालपुर के गुरफान उर्फ उस्मान खान, परवेज बेग और मुजफ्फर खां को माकाड़ोन पुलिस ने न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। गुरफान से एक पिस्टल और दो कट्टे, परवेज से एक पिस्टल और मुजफ्फर से दो देशी कट्टे बरामद हुए हैं।
सरगना ने कोर्ट में किया सरेंडर
हथियारों की खरीद-फरोख्त के सरगना की पुलिस लगातर तलाश कर रही थी। सोमवार को उसने तराना कोर्ट में सरेंडर कर दिया। माकड़ोन पुलिस को जानकारी लगी तो वह कोर्ट पहुंची और तौसिफ को थाने ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। संभावना है कि उससे कुछ और हथियारों की जानकारी मिल सकती है। संगठित गिरोह को पकडऩे में माकडोन थाने के प्रभारी एसआई अशोक शर्मा और सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव की टीम शामिल है।