महिदपुर, अग्निपथ। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार महिदपुर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान अवैध हथियार सहित बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेला ग्राउंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास से राहुल बलाई निवासी सेकाखेड़ी, महिदपुर की पुलिस दल द्वारा तलाशी ली गई। जिसमें आरोपी राहुल के पास से देशी कट्टे के पांच जिंदा कारतूस, व मोटर साइकिल डिस्कवर क्रमांक एमपी 13 डीपी 9772 पकड़ी गई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना महिदपुर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दिनेश भोजक, एस आई आर सी दलोदिया, आरक्षक 1219 शुभकरण सिंह भदोरिया, आरक्षक 1765 ओम सिंह भदोरिया, आरक्षक 1467 अनारसिंह, आरक्षक चालक 1582 धर्मेंद्र पहाडिय़ा की सराहनीय भूमिका रही।