नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपकी कार और बाइक में इस्तेमाल होने वाली पेट्रोल, हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा है? आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ठहराव के बावजूद भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 117.96 प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली में हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एक लीटर ईंधन की कीमत केवल 79 रुपये है।
अब आपकी कार या बाइक में इस्तेमाल होने वाला एक लीटर पेट्रोल अब हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले एक लीटर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) से महंगा हो गया है। पेट्रोल अब एविएशन फ्यूल से 33 फीसद महंगा हो गया है। दिल्ली में एटीएफ की कीमत 79,020.16 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 79.02 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है।
बता दें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड के समय की तुलना में बढ़ी है और सरकार मूल्य स्थिरता की दिशा में काम कर रही है। पेट्रोलियम उत्पादों की निरंतर कीमतों में वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा, “आज, पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड की तुलना में क्रमशः 10-15 प्रतिशत और 6-10 प्रतिशत अधिक है।हम मूल्य स्थिरता की दिशा में काम करना जारी रखते हैं।”
29 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश के 29 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दमन और दीव, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के ऊपर है।
विमानों में दो तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है
सामान्यतौर पर विमानों में दो तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। पहला जेट ईंधन और दूसरा एविगैस। जेट ईंधन केरोसिन के आधार पर तैयार होने वाला रंगहीन ईंधन होता है। इसका इस्तेमाल टर्बाइन इंजन वाले विमानों में होता है। जबकि, एविगैस को एविएशन गैसोलिन कहते हैं। इसका इस्तेमाल पिस्टन-इंजन वाले छोटे विमानों में होता है। इंसानों के लिए यह बेहद खतरनाक माना जाता है।
उज्जैन में 114 रुपए पार
18 अक्टूबर 2021 को उज्जैन शहर में पेट्रोल का दाम 114 रुपये पार है। बसावड़ा पेट्रोलपंप संचालक के मुताबिक प्रति लीटर पेट्रोल 114.78 रुपये में मिल रहा है।