अफेयर में डॉक्टर ने कराई हत्या : इंदौर में प्रेमिका के पति को धमकाने भेजे बदमाश, उन्होंने मार डाला

ujjain ke yuvak ki indore me hathya 13102021

प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार, मूलत: उज्जैन निवासी था

इंदौर। इंदौर में हुई बीपीओ कर्मी आकाश मेडकिया की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है। आकाश की हत्या देवास के डॉक्टर मनीष शर्मा ने कराई थी। मनीष का आकाश की पत्नी वृतिका से अफेयर है। आकाश को इसका पता लग गया था। मनीष ने आकाश को धमकाने के लिए बदमाश भेजे थे, लेकिन उन्होंने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना पोलोग्राउंड के पास 13 अक्टूबर की सुबह हुई थी।

बाणगंगा पुलिस ने पुलिस ने मर्डर केस में मनीष और वृतिका के अलावा देवास के अमलतास हॉस्पिटल के हाउस कीपिंग इंचार्ज जितेंद्र लीलाधर वर्मा (जामनोद, देवास), अर्जुन मंडलोई (पिपलिया, देवास) और अंकित सिंह पंवार (उज्जैन) को भी अरेस्ट किया है।

मूलत: उज्जैन निवासी आकाश इंदौर में वाल्मीकि नगर में रहता था। एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर दो संदिग्ध दिखे थे। मर्डर में लूट फिर कर्ज के लेन-देन और अवैध संबंध के एंगल से जांच की गई। आकाश की पत्नी वृतिका उर्फ मोना के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। उसकी डॉक्टर मनीष शर्मा से सबसे ज्यादा बात और चैटिंग की डिटेल मिली। पुलिस ने मनीष को देवास से इंदौर लाकर पूछताछ की। उसने दो बदमाशों से हमला कराने की बात स्वीकार की है।

पत्नी से दूर रहने का कहा था

आकाश की पत्नी वृतिका भी अमलतास हॉस्पिटल में जॉब करती है। मनीष और वृतिका में अवैध संबंध थे। आकाश को जब इसका पता चला तो उसने देवास पहुंचकर मनीष को पत्नी से दूर रहने का कहा था। मनीष ने आकाश को सबक सिखाने के लिए अस्पताल के कर्मचारी जितेंद्र और वृतिका के साथ मिलकर सबक सिखाने की साजिश रची थी।

साजिश, फिर ऐसे की वारदात

किसी को शक न हो, इसलिए आकाश के मर्डर से पहले मनीष राजस्थान चला गया था। यहां उसने अर्जुन और अंकित को बाइक, मोबाइल और चाकू उपलब्ध करा दिया था। आकाश का फोटो दिखाकर उसकी पहचान कराई थी। हमला करने के एक दिन पहले अर्जुन और अंकित सरवटे बस स्टैंड पर आकर रुक गए थे। सुबह वृतिका ने निकलने से पहले मनीष को मिस कॉल कर दी थी, ताकि हमलावर तैयार हो जाएं। जब वृतिका को बस में बैठाकर आकाश लौटने लगा, तभी हमलावरों ने उसकी आंख में मिर्च डालकर चाकू मारे। मनीष और वृतिका पर शक न हो, इसके लिए हमला करते समय लेन-देन के रुपए लौटाने की बात की।

धमकाने के लिए बुलाए थे हमलावर

मनीष शर्मा मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। वह पहले इंदौर के बाणगंगा इलाके के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में था। यहां टूल चोरी के मामले में उसे निकाल दिया गया था। यहीं के दो कर्मचारी लडक़े मनीष के संपर्क में थे। उनकी मदद से पूरी वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में पता चला है कि आकाश को मनीष और पत्नी वृतिका की दोस्ती पर शक हो गया था। यह बात वृतिका ने मनीष को बताई थी। डॉक्टर पर पहले भी महिला कर्मचारियों से दोस्ती और गलत काम करने के आरोप लग चुके हैं।

125 कैमरे, 10 गांवों में जांच

आकाश के हत्यारों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 10 गांवों में भेजी गईं। हमलावरों के भागने के रूट के कई टोल के साथ रास्ते में लगे लगभग 125 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। हमलावर उज्जैन की ओर भागते हुए दिखाई दिए। गाड़ी नंबर के आधार पर 15 संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। ऐसे 20 कर्जदारों से भी पूछताछ की, जिनसे आकाश का लेन-देन था।

डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

आकाश ने डेढ़ साल पहले वृतिका से लव मैरिज की थी। परिवार इसके खिलाफ था। बाद में मान गया था। दंपती उज्जैन से इसी साल जनवरी में इंदौर रहने आए थे। 13 अक्टूबर की सुबह आकाश पत्नी वर्तिका को बस स्टॉप पर छोडक़र घर लौट रहा था, तभी यह वारदात हुई। वारदात के 15 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल व दस्तावेजों से पहचान कर घरवालों को खबर की। पत्नी देवास के निजी हॉस्पिटल के ॥क्र विभाग में काम करती है।

Next Post

कृषि उपज मंडी में फिर पुलिस चौकी खुली, जवान तैनात

Mon Oct 18 , 2021
व्यापारी से लूट के आरोपियों का नहीं लगा सुराग, माल नहीें हुआ बरामद उज्जैन, अग्रिपथ। कृषि उपज मंडी में कलेक्टर के निर्देश के बाद सोमवार से पुलिस चौकी खुल गई है। यहां एक चार का गार्ड तैनात कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल अरुण के साथ चार सैनिक भी यहां […]

Breaking News