स्वाध्याय संस्कार : वाट्सएप ग्रुप पर 18 महीनों तक भगवद् गीता पर किया चिंतन

whatsapp par Geeta ka gyan

अखिल भारतीय चौबीसा ब्राह्मण समाज के अनुष्ठान की पूर्णाहुति

खाचरौद, अग्निपथ। अखिल भारतीय चौबीसा ब्राह्मण समाज के वाट्सअप ग्रुप में वरिष्ठ सदस्य मधुसुदन जोशी के सुझाव व संकल्पानुसार स्वाध्याय संस्कार नाम से श्रीमद् भगवद् गीता पर सामूहिक चिंतन मनन किया गया। 23 मई से शुरू हुए इस नवाजार में गीता के अठारह अध्यायों का अठारह सप्ताह तक स्वाध्याय व प्रति रविवार उस पर अपने विचार रखना तथा सामूहिक चर्चा की गई।

इस प्रथम स्वाध्याय संस्कार अनुष्ठान की पूर्णाहुति के रूप में हाल ही में समाज की इन्दौर शाखा की मेजमानी में एक कार्यक्रम मधुसुदन जोशी व स्थानीय कार्यकारिणी के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ।

महालक्ष्मी परिसर में आयोजित स्वाध्याय संस्कार अनुष्ठान की पूर्णाहुति कार्यक्रम की अध्यक्षता खाचरौद के भागवताचार्य व गीता मर्मज्ञ पं. आनंदीलाल व्यास ने की। अतिथि बद्रीप्रसाद चौबीसा अहमदाबाद, किरण कुमार राजावत इन्दौर, एवं उद्धव देराडी उज्जैन, कैलाश पांडे अध्यक्ष इन्दौर शाखा व नगेन्द्र पुरोहित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गीता पूजन से हुआ। दिव्या शर्मा व रम्या शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पं. आनन्दीलाल व्यास व बृजेश व्यास खाचरौद ने इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण रुपरेखा प्रस्तुत करते हुवे इस अनूठे आयोजन पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुवे कोरोना महामारी में दिवंगत समस्त समाजजनों को समर्पित किया।

संचालन अरविंद शर्मा देवास ने किया। आभार पीके पांडे ने माना। अंत में समस्त दिवंगतों को दो मिनिट के मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करके गीताजी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Next Post

अहिंसा पोस्टर स्पर्धा में खाचरौद की साक्षी और माही को दूसरा पुरस्कार

Tue Oct 19 , 2021
खाचरोद, अग्निपथ। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन स्तरीय अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जेएसजी नागदा ग्रुप के तत्वावधान में संपन्न हुआ। जिसमें भारतवर्ष से जेएसजी रीजन के ग्रुपों से आए नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी कलम से निर्धारित समय 1 घंटे में अलग-अलग आकृतियों में रंग भरकर सुंदर तस्वीरों […]
Khachrod Jain samaj