खाचरोद, अग्निपथ। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन स्तरीय अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जेएसजी नागदा ग्रुप के तत्वावधान में संपन्न हुआ। जिसमें भारतवर्ष से जेएसजी रीजन के ग्रुपों से आए नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी कलम से निर्धारित समय 1 घंटे में अलग-अलग आकृतियों में रंग भरकर सुंदर तस्वीरों को उकेरा।
इस प्रतियोगिता में जैन सोशल ग्रुप खाचरौद मेन के दंपत्ति संजय-कविता नागदा की दो बेटियों ने बाजी मार कर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। 5 से 10 वर्ष की आयु वर्ग में माही नागदा एवं 11 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में विधि नागदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को जेएसजीआईएफ, प्रेसिडेंट ललित शाह, जनरल सेक्रेटरी अभय नाहर रीजन चेयरमैन, विनोद बरबोटा, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत जैन, मनीष शाह, मनीष दोषी, सेक्रेटरी अनिल धारीवाल, कोषाध्यक्ष विनोद शाह, कार्यक्रम संयोजक मुकेश धोका, नागदा ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन आदि ने सम्मानित किया।
इस मौके पर अभय सेठिया, जयंतीलाल फाफरिया, अभिषेक सेठिया, परिन शाह, रोशन लाल जोधावत, राहुल चप्पलोत, अमित कावडिय़ा, पंकज कांठेड़, जितेंद्र रुनवाल, सौरभ नाहर, सुरेंद्र काकरिया, राजेश धाकड़, जितेंद्र चंडालिया, मनीष जैन, सुनीता चौपड़ा, राजेश कटारिया, चितरंजन जैन, मुकेश बुपकिया, लोकेश सोनगरा आदि मौजूद थे।