इंजन-चेसिस, इंश्योरेंस में गड़बड़ी की आधा दर्जन कार जब्त, केस दर्ज होंगे
उज्जैन,अग्निपथ। शहर के ऑटो डीलर्स के यहां 23 दिन पहले की जांच में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। 330 कार में करीब दो करोड़ की टैक्स चोरी मिली है। वहीं आधा दर्जन से अधिक कारों मेेंं इंजन-चेसिस नंबर व इंश्योरेंस की गड़बड़ी पाई गई है। ऐसे में संबंधित डीलर्स पर केस दर्ज होना तय है। पुलिस पुख्ता जांच के बाद जल्द मामले में खुलासा करेगी।
सर्वविदित है कार बाजारों में गड़बड़ी वाली कारें बिकने की शंका पर एएसपी डॉ. रवीद्र वर्मा, ट्रैफिक डीएसपी एचएन बाथम ने टीम के साथ 27 सितंबर को 21 ऑटो डीलर के यहां सर्चिंग की थी। यहां मिली 352 कारों में अधिकांश कार महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग मिली थी। डीलर्स द्वारा दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर कारों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। बाद में जांच में पता चला कि 330 कारे बिना एनओसी के लाई गई है। कारों पर 60 हजार से एक लाख का टैक्स बाकी होने से शासन को करीब दो करोड़ का चूना लगता देख पुलिस ने कारों की रसीद व डीलर्स की जानकारी आरटीओ को भेज दी। मामले में आरटीओ संतोष मालवीय से संपर्क नहीं होने से यह पता नहीं चल सका कि कितनी कारों का टैक्स वसूला गया है। इधर डीलर्स से मिली चार कारों के इंजिन-चेसिस बदले मिले। कुछ कारों की एनओसी और इंश्योरेंस, फायनेंस में भी गड़बड़ी मिली। एएसपी डॉ. रवींद्र वर्मा के अनुसार जांच चल रही है। एक दो दिन में मामले का खुलासा करेंगे।
कहां से कितनी कार
पुलिस रिकार्ड अनुसार सर्चिंग के दौरान माधवनगर क्षेत्र के डीलर्स के पास 76, चिमनगंज क्षेत्र में 168 व नीलगंगा में डीलर्स के यहां108 कार मिली थी। महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग कार मिलने पर 24 घंटे में दस्तावेज दिखाने का आदेश दिए थे। दस्तावेज सामने आने पर टैक्स चोरी व अन्य गड़बड़ी सामने आई तो नीलगंगा पुलिस ने 2 अक्टूबर को चार कार जब्त कर ली।
वाहन खरीद-फरोख्त के नियम
- बाहरी वाहन लाने पर पुलिस-आरटीओ को सूचना देना जरूरी।
- अन्य राज्य के वाहन 15 दिन में रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य।
- फायनेंस या अपराध में लिप्त न हो।
- मूल स्वरुप व पहला रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
- टैक्स पेड हो, कमर्शियल हो तो उसी रूप में रहे।
इनका कहना है
- कारों को वैरिफिकेशन किया जा रहा है। बकाया टैक्स वाली कारों की जानकारी आरटीओ को दे दी है। गड़बड़ी वाली कारों में जिम्मेदारों पर केस दर्ज करेंगे। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसपी
- कार बाजारों में बेचने के लिए लाई गई कारों की जांच पूरी हो गई है, जो गड़बड़ी मिली है उसका जल्द खुलासा करेंगे। -डॉ. रवींद्र वर्मा, एएसपी