उज्जैन, अग्निपथ। मादक पदार्थ लेकर जा रहे युवक की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो थैली में छुपाकर रखा गांजा मिल गया। बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात कानीपुरा की ओर जा रहे युवक के पास मादक पदार्थ होने की सूचना मुखबीर से मिलने के बाद एसआई सचिन्द्रसिंह सेंधव ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की और मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर उसे पकड़ा। उसक थैली की तलाशी ली गई। उसमें गांजा भरा था। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सादिक पिता निसार हुसैन निवासी चंद्रनगर आगररोड होना बताया। गांजा 1 किलो 700 ग्राम था। जिसकी कीमत 17 हजार रुपये होना सामने आई है। मामले में एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
एक दिन की रिमांड, तस्कर की तलाश गांजा देने वाले नाम नहीं पता
पुलिस के अनुसार सादिक से गांजा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था पूछा गया तो उसका कहना था कि वह गांजा देने वाले को नाम से नहीं जानता है। गांजा किसे देना था, वह खुद कानीपुरा मार्ग पर आकर संपर्क करने वाला था। गांजा उसे हरिफाटक ब्रिज के समीप बुलाकर दिया गया था। पैसों के लिये वह गांजा सप्लाय करने का काम कुछ महीनों से कर रहा है।