पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

Ladki Fansi

उज्जैन, अग्निपथ। 8 माह पहले प्रेम विवाह करने वाली युवती ने पति से विवाद के बाद बुधवार दोपहर फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

माधवपुरा में रहने वाली किरण ने 8 माह पहले पड़ोस में रहने वाले योगेश बाकड़े से प्रेम विवाह कर लिया था। उसके बाद से वह मां के घर रहती थी। मंगलवार को मां-पति के साथ माधवपुरा का मकान छोडक़र पंवासा मल्टी में किराये से फ्लैट लिया था। बुधवार सुबह पति से विवाद होने के बाद उसने दोपहर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

घटना के समय पति और मां काम पर चले गये थे। आसपास के लोगों ने किरण को फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पंवासा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव फंदे से उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया। पति और मां का कहना था कि शादी के बाद से उसका व्यवहार चिढ़चिढ़ा हो गया था। आये दिन विवाद करती रहती थी।

घर में मां-बेटी के अलावा कोई नहीं है। पिता ने कई साल पहले पत्नी-बेटी को छोड़ दिया। थाना प्रभारी एसआई गजेन्द्र पचौरिया के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पति और मां के बयान दर्ज किये जायेंगे।

फंदे से उतारा तो अधेड़ ने काट लिया गला

उज्जैन, अग्निपथ। कर्ज से परेशान हो चुके अधेड़ ने गला काटकर जान देने का प्रयास किया है, पहले उसने फांसी का फंदा गले में डाल लिया था, जिसे आसपास के लोगों ने बचा लिया था।

निजातपुरा में रहने वाला संतोष पिता गोविंद खत्री (52) नूड्लस सॉस की सेल्समैनी का काम करता है। बीती रात उसने गले में रस्सी का फंदा डाल लिया था। दरवाजा खुला होने पर आसपास के लोगों ने उसे देखा तो नीचे उतारा। उसे समझाकर लोग चले गये, उसके कुछ देर बाद उसने कटर से अपना गला काट लिया। बच्चों ने पिता को लहूलुहान देखा तो आसपास रहने वालों को बुलाया।

संतोष को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची, लेकिन वह बोल पाने की स्थिति में नहीं था। बताया जा रहा था कि सालभर पहले पत्नी का निधन हो गया है।

2 बच्चे हैं, लेकिन अधिकांश समय घर से बाहर रहते हैं। जिस कंपनी से माल लेता है वहां पैसा जमा नहीं कराया है। जिसके चलते कर्जदार हो गया है। इसी तनाव में आकर आत्महत्या का प्रयास किया है। मामले में पुलिस का कहना था कि बयान दर्ज होने पर घटना का सही पता चल पायेगा।

Next Post

महाविद्यालयों में 25 हजार सीटें बढ़ाई गई-उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

Wed Oct 20 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। जो महाविद्यालय छात्रों के आवेदन के आधार पर सीटों की वृद्धि चाहते हैं, वह अपना प्रस्ताव राज्य सरकार को शीघ्र भेजें। हम हर हालत में […]