श्री राम मंदिर बड़ा बाजार के महंत ने कॉलेज के लिए दी जमीन दान, भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त

कायथा, अग्निपथ। बड़ा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर के महंत पवनदास जी द्वारा नगर के वराहमिहिर शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि दान दी है। इसके बाद महाविद्यालय भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

नए कॉलेज भवन के लिए शासकीय जमीन आवंटन नहीं होने से लंबे समय से मामला अटका हुआ था। पिछले 2 साल से यह महाविद्यालय अस्थाई भवन में संचालित हो रहा था। लेकिन अब नगर के बड़ा बाजार स्थित शासकीय भूमि मिलने के बाद यहां पर इस बहुप्रतीक्षित कॉलेज के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में कुछ दिनों पहले सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा मंदिर पहुंचकर महाविद्यालय के भवन के लिए भूमि दान करने वाले बड़ा मंदिर महंत पवनदास जी का सम्मान कर आभार माना।

इस दौरान सांसद फिरोजिया ने तराना राजस्व अधिकारियों के साथ इस भूमि का निरीक्षण भी किया। साथ ही अधिकारियों को इस जमीन की कागजी कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देकर ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही इस भूमि पर नए कॉलेज भवन का भूमिपूजन भी करेंगे।

स्कूल भवन में लग रहा है कॉलेज

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में महाविद्यालय देवास रोड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है, शासकीय भूमि आवंटित नहीं होने के कारण इसके भवन निर्माण का मामला लंबे समय से अटका हुआ था। कायथा क्षेत्र के करीब 50 गांव का एकमात्र महाविद्यालय होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में पढऩे वाले छात्र छात्राएं इसके भवन निर्माण नहीं होने से अपने भविष्य को लेकर आशंकित थे। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भूमि उपलब्ध होने के बाद शीघ्र ही महाविद्यालय के भवन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिससे कायथा को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिल जाएगी।

Next Post

श्रीमहंत ने की भूमि दान, गोशाला के लिये भूमिपूजन

Thu Oct 21 , 2021
तराना, अग्निपथ। श्री तिलकेश्वर महादेव मंदिर गोशाला के लिये श्रीमहंत डॉ. प्रकाशानंद भारती ने करंज रोड पर भूमि दान की। प्रशासन ने 20 अक्टूबर को श्रीमहंत के साथ यहां गोशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। उक्त अवसर पर एसडीएम एकता जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजाराम अवास्या, तहसीलदार डी.के. वर्मा, टी.आई. […]