नई दिल्ली। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 13 को आखिरकार अपना दूसरा करोड़पति मिल गया, 19 साल के साहिल आदित्य अहिरवार 50-50 लाइफलाइन की मदद से अमिताभ बच्चन के 15वें सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ जीत लिया है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले शो की पहली करोड़पति हिमांशी बुंदेला बनी थीं।
चौकीदारी करते हैं विजेता के पिता
केबीसी के दूसरे करोड़पति बनने वाले साहिल मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता एक गार्ड हैं। साहिल अहिरवार इस वक्त यूपीएससी (UPSC) एक्जाम क्रैक करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका सपना है कि आईएएस ऑफिसर बन कर साहिल अहिरवार देश और अपने आसपास साकारात्मक बदलाव कर सकें। ये सारी बातें साहिल ने खुद शो में बताई और अपने आने वाले फ्यूचर प्लान के बारें में अमिताभ बच्चन से शेयर किया है।
‘अतिथि देवो भव’ से जुडा था 1 करोड़ वाला सवाल
साहिल ने अमिताभ के जिस सवाल का जवाब दिया है। वह साहित्य से जुड़ा सवाल था। सवाल था- संस्कृत मुहावरा ‘अतिथि देवो भव’, जिसका अर्थ है ‘अतिथि ईश्वर है’, किस उपनिषद से लिया गया है?
इस सवाल के ऑप्शन- A. कठो उपनिषद, B. मुंडका उपनिषद, C. छांदोग्य उपनिषद, D. तैत्तिरीय उपनिषद थे । इसका सही जवाब ‘तैत्तिरीय उपनिषद’ है। साहिल ने इसका सही जवाब दिया और 01 करोड़ जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया।
साहिल की सूझबूझ और समझदारी से अमिताभ हुए खुश
शो में हॉट सीट पर बैठे साहिल ने अपने सूझबूझ और समझदारी के साथ गेम खेला और बिग बी को इम्प्रेस कर दिया है। हालांकि वे 7 करोड़ रुपए के सवाल का उत्तर नहीं दे पाए और खेल को वहीं छोड़ देना समझदारी समझा।