निर्दयी मॉ: तीन माह की मासूम बेटी को होद में डूबोकर मार डाला, गिरफ्तार

इंटरनेट पर देखा डुबो कर कैसे मारते और 10 दिन पहले घटना को अंजाम दे दिया

उज्जैन,अग्निपथ। खाचरौद में 10 दिन पहले हुई तीन माह की बच्ची की हत्या का शनिवार को खुलासा हो गया। घटना को मृतिका की मॉ ने ही अंजाम दिया था। वारदात उसने इंटरनेट से तरीका खोज कर की थी। वजह मानसिक संतुलन बिगडऩा बताई जा रही है।

खाचरौद स्थित स्टेशन रोड निवासी अर्पित पिता सुभाष चंद भटेवरा की 12 अक्टॅूबर की दोपहर तीन माह की पुत्री विरति लापता हो गई थी। मामले में अर्पित द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाने पर खोजबीन की तो विरति का शव घर के तीसरी मंजिल स्थित पानी की टंकी में मिला था। मामले में सूक्ष्मता से जांच की तो पता चला विरति को उसकी मॉ स्वाती भटेवरा (28) ने ही पानी की टंकी में फैका था।

प्रारंभिक तौर पर पता चला संभवत: स्वाति ने मानसिक स्थिति खराब होने के कारण घटना की है। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करने पर घटना की असल वजह पता चल सकेगी। बताया जाता है स्वाति व अर्पित की शादी फरवरी 2019 में हुई थी।

ऐसे हुआ शक

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि विरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.20 से 1.40 बजे के दौरान घर में से गायब हुई थी। उस समय अर्पित घर के नीचे दुकान पर था। पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे। घर में स्वाति और उसकी सास अनिता भटेवरा के अतिरिक्त कोई नही था।

बच्ची का स्वयं छत पर जाना संभव नहीं था। ऐसी स्थिति में सूक्ष्मता से जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई। उसने मोबाइल में 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर पानी में कैसे डूबोकर मार सकते है सर्चिंग किया मिला। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार भी कर लिया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि वारदात का खुलासा करने में एसडीओपी अरविन्द सिंह, टीआई रविंद्र वर्मा एसआई मोनिका तिवारी,नानकराम पटेल,एएसआई बबलु डागा,प्रकाश डाबर,प्रआ. नारायण सिंह,अशौक कटारा, आर आरती व्यास, शिवानी व वर्षा सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

वकीलों के चैंबर में अब लगेंगे नए मीटर, पुराने बिल का आधा पैसा बार एसोसिएन देगा

Fri Oct 22 , 2021
वकील चैंबर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, पचास से ज्यादा वकील रहे मौजूद उज्जैन, अग्निपथ। वकीलों के चैंबरों में जल्द ही नए सब मीटर लगाए जाएंगे। ताकि सब वकीलों का अलग-अलग बिल आए। इससे बिजली बिल की खपत पर सभी वकील अपने हिसाब से कर पाएंगे और बार […]