दानदाता ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की इच्छा की पूरी
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में झारखण्ड से दर्शन को आए संजीव कुमार पिता स्व. परमानन्द प्रसाद एवं उनकी माताजी सूरत प्यारी ने अपनी पत्नी स्व.सौ. रश्मि प्रभा के लगभग 17 लाख के आभूषण भगवान महाकाल को दान स्वरूप प्रदान किये। जिसका वजन लगभग 310 ग्राम है।
इसमें हार बडा सोने का 1 नग, हार छोटा 1 नग, 1 नग माला, चूड़ी 2 नग, 2 नग कंगन , 4 नग (जोड़) कान के टाप्स, 1 नग कुण्डल, 1 नग अंगूठी शामिल है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दानदाता का शाल, श्रीफल व प्रसाद देकर सम्मान किया गया। इस दौरान एएसपी अमरेन्द्र सिंह, सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी, मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गेहलोत आदि उपस्थित थे।
महाकाल की भक्त थी दानदाता की पत्नी
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि झारखंड के बोकारो से पधारे संजीव कुमार की पत्नी भगवान महाकाल की बहुत बड़ी भक्त थीं और अक्सर श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु आती रहती थी। स्व. रश्मि प्रभा लंबे समय से बीमार थीं। उनकी अंतिम इच्छानुसार उनके सभी स्वर्ण आभूषण भगवान महाकाल को उनके पति सुशील कुमार व सास सूरत प्यारी द्वारा अर्पित किये गये।