दैनिक अग्निपथ की खबर का असर
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में काउंटर लगाकर दान नहीं लिया जा रहा था। जिसके चलते मंदिर को मिलने वाला दान एक तरह से बंद हो गया था। दैनिक अग्निपथ की खबर का असर रहा कि अब फिर से मंदिर प्रशासक द्वारा संज्ञान लिया जाकर काउंटर को शुरू करवाया गया है। यहां पर नए प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। जोकि पूर्व में अनुभवी अन्न क्षेत्र के प्रभारी रह चुके हैं।
दैनिक अग्निपथ ने अपने 23 अक्टूबर के अंक में काउंटर लगाकर दान लिया जाना बंद करनेे को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया। सोमवार से अन्न क्षेत्र में दान काउंटर लगाकर पूर्व की ही तरह दान लिया जाना शुरू कर दिया गया है।
ज्ञातव्य रहे कि हत्याकांड के आरोपित प्रभारी निनाद काले के द्वारा जानबूझकर दान काउंटर की शुरुआत नहीं की गई थी। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते मंदिर का कोई भी अधिकारी इसके खिलाफ जाने को तैयार नहीं था। लेकिन उसके जेल जाने के बाद महाकाल अन्न क्षेत्र की व्यवस्थाएं भी पटरी पर आना शुरू हो गई हैं। श्रद्धालुओं द्वारा दान दिया जाना भी प्रारंभ हो चुका है। पहले दिन 4 हजार रुपए दान में मंदिर प्रबंध समिति को प्राप्त हुए।
5 लाख दान लेने का श्रेय खुद लिया
महाकालेश्वर मंदिर स्थित पुराने अन्न क्षेत्र को तोड़े जाने के बाद नए अन्न क्षेत्र से श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का भोजन प्रसाद देना शुरू कर दिया गया था। लेकिन यहां पर दान लेने के लिए पूर्व से प्रचलित दान काउंटर नहीं लगाया गया था। जिसके चलते मंदिर को दान लेने का एक प्रकल्प लगभग बंद सा हो गया था। पूर्व प्रभारी से पूछे जाने पर उसका कहना था कि वह स्वयं श्रद्धालुओं से दान लेता है। इसके द्वारा ऑनलाइन अथवा फोन पर गुजारिश करने के बाद दान मंदिर को प्राप्त होता था। हाल ही में 5 लाख रुपए की दान सामग्री अन्न क्षेत्र को पहुंची थी। जिसमें इसके द्वारा श्रेय लिया गया था।
भोजन प्रसादी के बाद देते हैं दान
पूर्व के अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन दान काउंटर लगाया जाता था। इसको देखकर श्रद्धालु प्रेरित होते थे और भोजन करने के पश्चात घर वापस जाते समय कुछ ना कुछ अवश्य दान कर रसीद प्राप्त करते थे। लेकिन इस व्यवस्था को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त पूर्व प्रभारी द्वारा लगभग समाप्त कर दिया गया था। ऐसे में प्रतिदिन 25 से 30 हजार रुपए आने वाला दान लगभग समाप्त हो गया था।
नए प्रभारी ने भी दिखाई दिलचस्पी
महाकाल नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में नए प्रभारी के रूप में रमेश निंबालकर को नियुक्त किया गया है। इनकी देखरेख में अन्न क्षेत्र में पुन: दान काउंटर शुरू किया गया है। सोमवार को 4 हजार रुपए का दान प्राप्त हुआ। इसके लिए बकायदा काउंटर कर्मी को बैठाकर दान लिया जा रहा है। यहां पर दान की रसीदें भी श्रद्धालुओं को विधिवत प्रदान की जा रही हैं।
दान काउंटर को लगाएं निर्गम द्वार के पास
अन्न क्षेत्र में सोमवार को जो दान काउंटर प्रारंभ किया गया है। वह निर्गम गेट से दूर होने और एक तरफ होने के कारण श्रद्धालुओं को दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में श्रद्धालु सीधे ही बाहर निकल कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। यदि इस दान काउंटर को निर्गम गेट अथवा भोजन काउंटर से सटाकर लगाया जाए तो दान देने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है।