मंगलनाथ पुल से क्षिप्रा नदी में छात्र ने लगाई छलांग, मौत

डूबा

उज्जैन, अग्निपथ। मंगलनाथ मंदिर के समीप पुल से सोमवार सुबह युवक ने क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने पुलिस को डूबने की सूचना दी। तैराकों की मदद से शव बाहर निकाला गया। युवक बी कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग क्षिप्रा नदी में मंगलनाथ मार्ग पर बने बड़े पुल से युवक द्वारा छलांग लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थ। क्षिप्रा नदी की गहराई अधिक होने से युवक डूब चुका था। उसकी तलाश के लिये तैराकों को बुलाया गया। कुछ देर बाद युवक का शव बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके हाथ पर राधे लिखा था।

शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान सामने आया कि मृतक शिवम पिता मुकेश कुमावत निवासी पटेल नगर है। परिजनों को जानकारी पहुंचाई गई। पिता ने आकर बेटे के रूप में पहचान की। परिजनों के अनुसार पिता कृषि उपज मंडी में कृषि उपकरण की दुकान संचालित करते हैं। शिवम बी कॉम द्वितीय वर्ष का अध्ययन कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

धनतेरस पर लाना थी बाइक

परिजनों ने बताया कि शिवम परिवार का एकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन का विवाह हो चुका है। रविवार को पिता ने उसके लिये 90 हजार कीमत की बाइक बुक कराई थी, जिसे धनतेरस पर घर लाना था। पिता शिवम ने कहा था कि अब बाइक धीरे चलाना। आखिर उसने ऐसे कदम क्यों उठाया, इसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

करंट से युवक की मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के फाजलपुरा में रहने वाले जावेद पिता जमालउद्दीन अंसारी (30) को करंट लगने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जांच में लिया है।

युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या

उज्जैन, अग्निपथ। घर पर अकेली युवती ने सल्फास की गोली खा ली थी। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उपचार के दौरान मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच भैरवगढ़ थाना पुलिस को सौंपी है। ग्राम सालाखेड़ी भैरवगढ़ में रहने वाली पूजा पिता भैरवसिंह (20) सल्फास की गोली खा ली थी। कुछ देर बाद हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया।

पिता उसे महिदपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उज्जैन रैफर किया। रविवार देर शाम निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पूजा की मौत हो गई। ड्यूटी क पाउंडर ने गांव का पता लिखा होने पर मर्ग की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जीरों पर मर्ग कायम कर पता लगाता तो मृतका का गांव भैरवगढ़ थाने की सीमा में होना सामने आया।

पोस्टमार्टम के बाद मर्ग डायरी संबंधित थाना पुलिस को सौंपी गई है। बताया जा रहा था कि पूजा की सगाई तालोद में रहने वाले युवक से हो चुकी थी। दीपावली बाद उसका विवाह होना था। फिलहाल सामने नहीं आ पाया है कि उसने सल्फास खाकर जान क्यों दी है।

Next Post

3 बदमाशों ने किया पुलिसकर्मी पर हमला

Mon Oct 25 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे 3 युवकों को डीआईजी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने हमला कर दिया और 2 वाहनों के कांच फोड़ दिये। विवेकानंद कालोनी में रहने वाला दिलावर पिता अजयसिंह भाटी डीआईजी कार्यालय में पदस्थ है। रविवार देर […]
police marpeet