उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे 3 युवकों को डीआईजी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने हमला कर दिया और 2 वाहनों के कांच फोड़ दिये।
विवेकानंद कालोनी में रहने वाला दिलावर पिता अजयसिंह भाटी डीआईजी कार्यालय में पदस्थ है। रविवार देर रात कान्हा डोडिया अपने 2 साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में गाली-गालौज कर रहा था। दिलावर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तीनों ने तलवार-डंडे से हमला कर दिया। दिलावर जान बचाकर घर में भाग तो बदमाश अंदर आ गये।
यही नहीं बदमाशों दिलावर की कार के कांच फोडऩे के साथ समीप रहने वाले अरुण जैन की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। नीलगंगा पुलिस ने दिलावर की शिकायत पर मामले में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में लिया है।
कान्हा नशे का आदी है, उसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, हफ्ता वसूली के प्रकरण दर्ज होना बताये जा रहे हंै।
साली ने चाकू से जीजा पर किया हमला
उज्जैन, अग्निपथ। आधी रात को साली ने चाकू से जीजा की पीठ पर हमला कर दिया। चाकू का गहरा घाव लगने से जीजा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। साली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। बेगमपुरा में रहने वाला अजय पिता रघुवीरसिंह चौहान आटो मैकेनिक है। रविवार रात अचानक उस पर साली माला ने चाकू से हमला कर दिया। पीठ पर चाकू लगते ही आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा। अजय की पत्नी घायल पति को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची। अजय ने बताया कि माया के पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था, उसके बाद से उसका दिमागी संतुलन खराब है। कुछ महीनों पहले भी शादी की थी, उसकी हरकतों की वजह से दूसरे पति ने भी छोड़ दिया। उसके बाद से बहन के घर ही रहती है। मामले में पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।