खाचरौद, अग्निपथ। सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में खाकचौक व्यायामशाला की दो बालिका पहलवानों ने कांस्य पदक जीते हैं। इंदौर की विजय बहादुर व्यायामशाला में 23 व 24 अक्टूबर को हुई स्पर्धा में कृष्णा विश्वकर्मा ने 57 किलोग्राम वजन वर्ग व नेहा सोलंकी ने 53 किलोग्राम वजन वर्ग में अपने विरोधियों को शिकस्त देकर पदक जीते। वहीं 50 किलोग्राम वर्ग भार में सोनू ढोढरिया का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
कुश्ती कोच डॉ. श्याम सिंह चन्द्रावत के उम्दा प्रशिक्षण की वजह से खिलाडिय़ों को यह सफलता मिली है। नेहा सोलंकी और कृष्णा विश्वकर्मा दोनों बालिका पहलवानों की इस उपलब्धि पर खाकचौक व्यायामशाला के संरक्षक सिधु पहलवान, अध्यक्ष नारायण पहलवान, सचिव कैलाश मंडावलिया, कन्हैयालाल मामोडिया, नारायण नागर, संजू पोपंडिया, दिनेश पोपंडिया, ओम वीर सिंह भदौरिया आदि ने हर्ष जताते हुए बालिका पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।