मीत सीरियल के एक डायलॉग ने बढ़ाई सोनिका हांडा की मुश्किलें, आदिवासी समाज बोला- माफी मांगो

मुंबई। टीवी ऐक्ट्रेस सोनिका हांडा ‘मीत’ सीरियल में अपने एक डायलॉग की वजह से मुश्किल में आ गई हैं। सीरियल में उन्होंने जातिसूचक शब्द बोला था। इस पर गोंड जनजाति के लोग भड़क गए हैं। आदिवासी समाज ने उनके खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर ऐक्शन की मांग की है। साथ ही उनके खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन की खबरें भी हैं।

सोनिका से की माफी की मांग

जीटीवी के सीरियल मीत में सोनिका हांडा बबीता अहलावत का किरदार निभा रही हैं। एक एपिसोड में उन्होंने अपनी बहू को ‘गोंड गवार’ अपशब्द के रूप में कहा। इससे भड़के सर्वआदिवासी समाज की तरफ से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सोनिका हांडा और स्क्रिप्ट राइटर के खिलाफ एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत ऐक्शन लिया जाए। समाज ने उनसे माफी की भी मांग की है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञापन में लिखा है, जी टीवी पर प्रसारित मीत धारावाहिक में बबीता अहलावत का किरदार निभा रही सोनिका हांडा ने गोंड गंवार जातिसूचक सब्द का प्रयोग अपशब्द के रूप में किया है। उनके इस कृत्य से गोंड जनजाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। इसके साथ सोनिका और स्क्रिप्ट राइटर से माफी की मांग की है।

ये है मीत की कहानी

मीत सीरियल पॉप्युलर बंगाली टीवी शो बोकुल कथा से इंस्पायर्ड है। सीरियल में एक हरियाणा की टॉमबॉय जैसी लड़की की कहानी बताई गई है जिसका नाम मीत है। वह सोसायटी के बनाए नियमों की परवाह नहीं करती और डिलिवरी एजेंट का काम चुनती है। सीरियल में आसी सिंह लीड रोल में हैं।

Next Post

<span>क्रूज पार्टी ड्रग केस: </span>मलिक के दावों को मिला बल, समीर का निकाह पढ़ने वाले काजी ने कहा- निकाहनामा सही, मैंने ही कराया था

Wed Oct 27 , 2021
नई दिल्ली। क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का निकाहनामा जारी करने वाले नवाब मलिक के दावे को बल मिला है। समीर का निकाह कराने वाले काजी ने नवाब मलिक के दावों की पुष्टि की है और कहा कि है कि जब उनका निकाह हुआ […]