दो घंटे ट्रक के नीचे दबा रहा बाइक सवार युवक, सुरक्षित निकाला

रूनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत कई बार सुनी है व जिसके उदाहरण भी देखने को मिले है। बुधवार को एक बार फिर यही कहावत सार्थक हुई सातरुंडा बिरमावल रोड पर कवंलका माता मंदिर के पास देखने को मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सातरुंडा बीरमावल मार्ग पर माताजी मंदिर के पास सातरुण्डा की ओर से भूसे से भरा ट्रक (एमपी – 09 – जीएफ – 0183) बिरमावल की तरफ जा रहा था। सामने से बालोदा लक्खा निवासी श्याम पिता कैलाश राठौर (22 साल) अपनी कृषि दवाई दुकान से बालोदा लख्खा जा रहा था। इसी बीच माता मंदिर के पास ट्रक पलट गया और श्याम उसके नीचे दब गया। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी बिरमावल चौकी प्रभारी नरेशसिंह कुशवाह एवं बिरमावल सरपंच कन्हैयालाल मालवीय को मिली। उन्होंने गांव वालों व मंदिर के पुजारी अमित गोस्वामी के सहयोग से ट्रक को क्रेन व जेसीबी की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद उठाकर ट्रक के नीचे दबे श्याम को बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 2 घंटे तक ट्रक के नीचे दबे रहने के बाद भी युवक को गंभीर चोट नहीं आई, इसका एक कारण यह है कि वह हेलमेट पहने था। उसे तत्काल वाहन की व्यवस्था कर रतलाम हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन, सरपंच , मंदिर के पुजारी कि सतर्कता से एक व्यक्ति की जान बची। वहीं माता मंदिर के पास घटीत घटना को उपस्थित भीड़ इसे माता रानी का चमत्कार मान रहे हैं।

Next Post

खाचरौद में यातायात व्यवस्था बेहाल, थाना प्रभारी की नसीहत का दुकानदारों पर कोई असर नहीं

Wed Oct 27 , 2021
खाचरौद, अग्निपथ। स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका व पुलिस प्रशासन की अनदेखी व सडक़ मार्ग को अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं करने से नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। दीपावली पर्व की खरीददारी के लिए जब बाजारों में भीड़ उमड़ेगी तो हालात और बुरे […]