उज्जैन, अग्निपथ। सडक़ पार कर विद्यालय की ओर जा रही शिक्षिका को गुरुवार दोपहर बाइक चालक ने टक्कर मार दी। शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। चालक घायल हुआ है।
अम्बर कालोनी में रहने वाली चंद्रकांता पति जगदीश खत्री (55) मक्सीरोड ग्राम देरखेडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। दोपहर को बस में सवार होकर मक्सीरोड पहुंची थी। सडक़ पाकर विद्यालय की ओर जा रही थी उसी दौरान मक्सी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पंवासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस से शिक्षिका और चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की हालत गंभीर होने पर उसके परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल ले गये। शिक्षिका के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
सीएम हेल्प लाइन मेें शिकायत की तो चाकू से किया हमला
उज्जैन, अग्निपथ। सीवरेज लाइन को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को लेकर गुरुवार दोपहर राज्य स्तरीय पत्रकार और उनके पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रेम एवेन्यू कालोनी में रहने वाले पत्रकार इंद्रकुमार शुक्ला ने कालोनी की सीवरेज लाइन को लेकर पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन और निगमायुक्त को शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार को निगम अधिकारी निकराकरण के लिये पहुंचे थे। इस दौरान इंद्रकुमार शुक्ला ने अधिकारियों को बताया कि सीवरेज लाइन को रतन एवेन्यू की पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएं तो समस्या का सामाधन हो सकता है।
इसी बात पर रतन एवेन्यू में रहने वाला पवन विश्वकर्मा अपने साथी रवि, कमल और अमित के साथ पहुंचा और इंद्रकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में उनका पुत्र हर्ष आया तो हमलावरों ने उस पर ाी ताल-मुक्कों के साथ पत्थर से वार किया। हमले में पिता-पुत्र घायल हो गये। मौके पर दोनों कालोनी के रहवासियों की भीड़ लग गई।
मामला चिमनगंज थाने पहुंचा। पुलिस घायल पिता-पुत्र का मेडिकल कराने के बाद मामले में पवन और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। पवन ने भी अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।