नागदा में नशे के कारोबार के हुए खुलासे के तार खाचरौद से जुड़े

जांच करते करते नागदा पुलिस खाचरौद पहुंची

खाचरौद, अग्निपथ। बीते दिनों नागदा में चल रहे नशे के कारोबार के सामने आने के बाद नागदा पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जांच करने पर इस कारोबार के तार खाचरौद से भी जुड़े होने की जानकारी लगने पर गुरुवार को नागदा पुलिस के खाचरौद पहुंचने पर नगर में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर से स्टोर सील करने के साथ तीन संदिग्धों से पूछताछ भी की।

नशे के कारोबार की कडिय़ां जोड़ते हुए नागदा पुलिस गुरुवार को यहां पुराना पुलिस थाने के पास संचालित महाकाल मेडिकल स्टोर पहुंच दबिश दी व जांच के दौरान नशे में काम आने वाली दवाई के सैंपल लेकर उसे सील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को दोपहर में बिरलाग्राम ,नागदा शहर पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर धरम सिंह कुशवाह के साथ खाचरोद पुलिस मुखबिर की सूचना पर पुराने पुलिस थाने के पास स्थित महाकाल मेडिकल पर पहुंचे। जहां पर ड्रग स्पेक्टर ने नशे में काम आने वाले दवाई एविल का सैंपल लेकर मेडिकल को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नागदा बिरलाग्राम निवासी शुभम पिता विनोद पोरवाल निवासी महतवास 22 वर्ष विगत दो-तीन माह से विनोदा से नशीले पाउडर की पुडिय़ा लेकर अपने दोस्तों के साथ खाचरोद आता था एवं महाकाल मेडिकल स्टोर से एविल दवाई की शीशी लेकर गर्म पानी में पाउडर व एविल की शीशी मिलाकर नशे का इंजेक्शन लगाकर नशा करते थे, जिसमें नागदा के ही शशांक पिता रामचंद्र खेरवार 19 वर्ष जी ब्लॉक टापरी, जयंत पिता पप्पू मीणा 22 वर्ष अशोक कॉलोनी, अभिषेक पिता संजय दुबे 20 वर्ष जी ब्लॉक कॉलोनी, भी शामिल थे। खाचरौद पुलिस ने उक्त तीनों ही लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुला कर पूछताछ की जा रही है। इसमें किसी बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश हो सकता है, साथ ही कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नगर के युवा इस नशे की गिरफ्त में हे

अगर पुलिस ईमानदारी से इस प्रकरण की जांच करें तो नगर में भी इस अवेध कारोबार खुलासा हो सकता हे , सुत्रो की मानें तो नागदा के साथ ही नगर में भी बड़ी तादाद में नशे का कारोबार चल रहा है जिसमें अधिकतर युवा वर्ग शामिल है। यह युवा वर्ग रात के अंधेरे में नागदा, रतलाम ,बायपास रोड पर संचालित ढाबे, भैरव वल्ली रोड, नागदा रोड, उज्जैन दरवाजा आदि जगह पर जाकर नशा करते हैं। पुलिस यदि इन इलाकों में पैनी नजर रखे तो बड़ी संख्या में नशेड़ी ओ को पकड़ा जा सकता है , बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को कुछ हद तक नशे के कारोबार से बचाया जा सकता है।

बीते दिनों इसका खुलासा हो सकता था

बीते दिनो नशे से जुडा एक मामला खाचरौद थाने पहुंचा था। उस वक्त अगर खाचरौद पुलिस उस मामले को गंभीरता से लेता तो हो सकता उस वक्त ही इस अवेध कारोबार का खुलासा हो जाता, परंतु उस समय पुलिस ने फरियादी की बात को गंभीरता से न लेते हुए उसके खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली थी।

Next Post

साम्प्रदायिक सौहार्द: महाराष्ट्र के जुनैद शिवभक्त निकले, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Thu Oct 28 , 2021
भगवान महाकाल के दर्शन करते समय निकाली टोपी… माथे पर लगवाया तिलक…जयश्री महाकाल का किया उद्घोष उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार की दोपहर श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति प्रवेश करता है और मंदिर परिसर में चारों ओर घूम कर एक जगह खड़ा हो जाता है। वह अपना धार्मिक प्रतीक चिह्न […]