विधायक के हस्तक्षेप के बाद आया नलों से पानी
जावरा, अग्निपथ। डेढ़ माह से नलों से पानी नहीं आने से परेशान ग्राम बन्नाखेड़ा के रहवासियों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यहां मटका फोडक़र कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि विधायक के हस्तक्षेप के बाद इन लोगों के घरों में पानी सप्लाय शुरू किया गया।
दरअसल, ग्राम बन्नाखेड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा डेढ़ महीने पहले 20 से 25 घरों का पानी सप्लाई बंद कर दिया था। पानी का बिल समय पर जमा नहीं कराने के कारण की गई कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी से सप्लाई चालू कराने के लिए गुहार भी लगाई। उसके बाद भी पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण शनिवार सुबह 10 बजे कांग्रेस नेता वीरेन्द्रसिंह सोलंकी व कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम आफिस के परिसर में धरने पर बैठ गए।
प्रभावित ग्रामवासी बोले कि एसडीएम का रवैया ठीक नहीं हैं। ग्रामीणों ने मिट्टी का मटका फोड़ते हुए जमकर नारेबाजी की और विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान कांग्रेस नेता वीरेंद्रसिंह सोलंकी का कहना था कि जावरा में अनेक अवैध अविकसित कॉलोनियां हैं। उनके कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करने के बजाय एसडीएम रहवासियों को परेशान कर रहे हैं। जब कॉलोनियां काटी गई तो प्रशासन क्या कर रहा था।
मामले की जानकारी लगने पर कांग्रेस विधायक मनोज़ चावल द्वारा अधिकारियों से चर्चा की। जिसके बाद तुरंत पेयजल सप्लाई को चालू करवाया गया।
रहवासियों की दिक्कत
डेढ़ महीने पहले एसडीएम साहब आए और हमारे घरों में पानी का सप्लाय बंद करवाकर चले गए थे। पानी की किल्लत हो गई है। लाखों का बिल बकाया निकालकर पानी बंद कर दिया। अब हमारे बच्चे स्कूल और घर के आदमी काम पर जाएं या फिर पानी लाने के लिए भटकें। अब हम से पंचायत के सचिव बोल रहे साढ़े चार लाख बिल के भरो तब नल में पानी आएगा। इतना बिल कहां से भरें। इसलिए हम आज धरने पर बैठे हंै। – शबाना बी, रहवासी बन्नाखेड़ा
इनका कहना
बन्नाखेड़ा में यह एक अवैध कॉलोनी है। इनका ढाई से तीन लाख का पानी का बिल बकाया हैं जो इन्होंने जमा नहीं करवाया। एक महीने पहले मैं भी गया था तब इनको बिल जमा कराने को कहा था। उसके बाद भी बिल जमा नहीं करवाया। जिसके बाद इनका पानी सप्लाई बंद करवा दिया था। ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और समय पर बिल जमा कराने चाहिए। – हिमांशु प्रजापत, एसडीएम जावरा