महावीर स्वामी के निर्वाण उत्सव पर समर्पित होंगे निर्वाण लाडू
उज्जैन, अग्निपथ। जैन समाज में महावीर भगवान के निर्माण उत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है आज सभी दिगंबर मंदिरों में भगवान के निर्माण उत्सव पर निर्वाण लाडू समर्पित कर दीपावली का महत्वपूर्ण पर्व मनाया जाता है।
दीपावली पर ही दिगंबर जैन समाज का चतुर्मास समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही साधु संतों का एक जगह से दूसरी जगह विहार करने का की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। श्री महावीर तपोभूमि पर एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग पर भी निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा। सर्वप्रथम श्री महावीर तपोभूमि पर ही निर्वाण लाडू समर्पित होता है ।
मुनि प्रज्ञासागर मुनि गुरुवार प्रात: 6. 30 बजे लाडू समर्पित किया जाएगा। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग पर भी निर्वाण महोत्सव मनेगा। आर्यिका 105 श्री पुण्यमति माताजी आर्यिका 105 श्री पूज्यमति माताजी क्षुल्लिका 105 श्री प्रभुमति माताजी का कलश निष्ठापन एवं पिच्छी परिवर्तन समारोह शनिवार को प्रात: 8.30 बजे से मनाया जाएगा।