उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली मनाएं हम जरूरतमंद जनों के संग इसी भाव को लेकर दीपावली के एक दिन पूर्व बुधवार को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की एवं वरिष्ठ नेत्री माया राजेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में भैरवगढ़ मां अन्नपूर्णा गो सेवा धाम गोशाला में जरूरतमंदों को फटाके मिठाई, धानी महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को कपड़े का वितरण कर दीपावली की बधाई दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बैरागी एवं विधायक रामलाल मालवीय जी थे।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह पटेल ,अफसर पटेल, जाहिद नूर एडवोकेट अयूब कुरेशी, नीलेश सांगी, संजय पटेल विनायगा, मंडलम अध्यक्ष एवं बार उपाध्यक्ष नितिन जोशी, मंडल अध्यक्ष आसिफ कुरेशी, संजय जोशी, शैलेंद्र शर्मा, पंकज सोलंकी, उमेश भट्ट, अखिलेश चौबे, शब्बीर भाई लाइट वाले, इस्माइल भाई, सरदार सिंह, प्रकाश मालवीय, प्रेम नारायण भावसार, तेजकरण परमार, सुबोध शर्मा, विनोद धौलपुरिया, परमानंद मालवीय, मोहन नागर, बीएल यादव , करण सिंह पटेल, सलीम खान , अजय मेहता , राजेंद्र व्यास, जितेंद्र शुक्ला, सतीश शुक्ला, हिमांशु शुक्ल, कृष्णा कौशिक, इम्तियाज हुसैन, मोयज भाई, अनवर ताज, कृष्णा यादव, पंडित शैलेंद्र शर्मा, तेजकरण मालवीय, रजनीश जोशी, यश पटेल, दीपक बाला आदि को दीपावली की बधाई के साथ सामग्री का वितरण किया।