ट्रक चोरी करने वाले अंतरराजीय गिरोह के 14 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रूपए की सामग्री जब्त

Dewas Truck Theft police

 हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े रहने वाले सुने ट्रकों को बनाते थे अपना निशाना

फोटो -1, 2, 3
देवास, अग्निपथ। अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रक की चोरी करके ट्रक की कटिंग करके उसके पार्टस बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। देवास से चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य धुलिया (महाराष्ट्र) ले जाकर ट्रकों की कटिंग करके भंगार व पुर्जों में बदलकर बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 ट्रकों की चोरी हुई थी। इन मामलों की जांच के लिए बनाई टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे, सायबर सेल व मुखबिर तंत्र के माध्यम से 2 अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल की है। जिसमें शहर के बीएनपी, औद्योगिक क्षेत्र व सिविल लाइन थाना क्षेत्रों से आरोपियों ने 7 ट्रक चोरी किए थे। पुलिस ने इनमें से पांच ट्रकों के टायर सहित अन्य पाट्र्स बरामद किए है। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 8 आरोपियों को धुलिया से गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी पुलिस ट्रक चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी तक 14 आरोपियों को पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में पकड़ा है।

चोरी से पहले कार से रेकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के द्वारा 5 ट्रकों को काट दिया गया था। आरोपी ट्रक को काटकर उसके पार्टस महाराष्ट्र में बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने 30 लाख रुपए कीमत की सामग्री बदमाशों से जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा चोरी करने के पहले कार से रैकी की जाती थी उसके बाद ट्रक को सूना देख उसकी चोरी कर लेते थे पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद की है।

इन आरोपियों का किया गिरफ्तार

Dewas Truck theft Aroopi 06112021
पुलिस गिरफ्त में चोर गिरोह के आरोपी।

पुलिस ने बताया कि इस अपराध में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें इमरान पिता मंसूर पटेल उम्र 28 निवासी पितावली थाना बीएनपी देवास, शाहरूख पिता हमीद खां उम्र 28 निवासी गुर्जर बापच्या देवास, युसुफ शाह पिता फारुख शाह उम्र 35 निवासी हापाख्ेाड़ा थाना बरोठा, युसुफ शाह उर्फ जीजा पिता स्व. नवाब शाह उम्र 43 निवासी खजराना इंदौर, समीर अली उर्फ जुगनू पिता हाजी सिराज अली उम्र 37 निवासी खजराना इंदौर, नाजिम मलक पिता अब्दुल रहमान उम्र 32 निवासी धुलिया महाराष्ट्र, रोहित पिता अशोक बोयत उम्र 30 कंचनपुर देवास, पूनमचंद पिता शोभारामसिंह राठौर उम्र 40 निवासी गुर्जर बापच्या, श्रवणसिंह पिता सुरेश राठौर उम्र 30 निवासी गुर्जर बापच्या, सादिक पिता साबिर शाह उम्र 27 निवासी मदारपुरा मंदसौर, मोह. फयाज खां पिता जफर खां उम्र 30 निवासी फतेहगढ़ मंदसौर, भूरु खां पिता गफूर खां उम्र 30 निवासी नाहरगढ़ मंदसौर, करामत पिता नौशाद उम्र 33 निवासी थाना बिरला ग्राम नागदा उज्जैन व सैफ अली पिता मुबारिक शाह उम्र 24 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग नागदा उज्जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी वारदातों के बारे में इनसे खुलासा हो सकता है। वहीं 6 आरोपियों पुलिस ने पहले ही कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युसुफ शाह पिता नवाब शाह निवासी इंदौर पर खजराना थाने में पूर्व से 4 अपराध विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध है। इसके साथ ही आरोपी शाहरूख पिता हमीद खां निवासी गुर्जर बापच्या देवास पर बीएनपी थाने में 1 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।

यह था वारदात करने का तरीका

पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 1017/2021 के फरियादी मंसूर पटेल द्वारा अपने साथी शाहरूख मेवाती के साथ मिलकर स्वयं का ट्रक चुराकर धुलिया में बेचा था। जिसके बाद थाना बैंक नोट प्रेस क्षेत्र से ट्रक की नंबर प्लेट एमपी 53 एच 0369 पर स्वयं के ट्रक की नंबर प्लेट एमपी 09 जीएफ 5526 चिपकाकर छल-कपट एवं धोखाधड़ी पूर्वक चुराकर उसे भी धुलिया में बेच दिया एवं अन्य आरोपियों द्वारा सुने स्थान एवं हाईवे पर रेकी कर ट्रको की चोरी कर उन्हें बेच दिया था।

इनका रहा सराहनीय कार्य

आरोपियों को पकडऩे में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, बिरला थाना प्रभारी आरके सिंगावत, उनि अजय सिंह डोड, रमेशचन्द्र कलथिया, सउनि मनोज पटेल, अजय साहनी, जफर खान, आरक्षक रामप्रतापसिंह चौहान, रमेशचन्द्र सिंह चौहान, सुरेश कुमावत, शिव वसूनिया, सैनिक भगवान सिंह बैस, मनीष व्यास, अर्जुन सोलंकी, संजय राणा, बिरला उज्जैन की सायबर सेल में प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूिमका सराहनीय रही है।

Next Post

पति ने पत्नी को चाकूओं से गोदा, फिर खुद जहर पीकर दे दी जान...!

Sat Nov 6 , 2021
दीपावली की खरीदारी करने निकले दंपत्ति का शव कार मे मिला देवास, अग्निपथ। जब गुरुवार रात शहर दीपावली पर्व मना रहा था उस दौरान विजयागंज मंडी मार्ग पर ग्राम पटलावदा के पास कार में पति-पत्नी के शव मिले। बताया गया है कि पहले पति ने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या […]
dewas me Pati-patni maut car me