उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को आ रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर महाकाल के आंगन में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। रविवार को तो इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े कि पुलिस को हस्तक्षेप कर जिगजेग खुलवा कर भीड़ नियंत्रण करना पड़ा। हालांकि मंदिर प्रशासन ने भी भीड़ के आगमन को देखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं।
गुरुवार को दीपावली पर्व मनाया गया था। इसके दूसरे ही दिन से गुजराती श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन शुरू हो गया था। इनकी संख्या इतनी अधिक थी कि व्यवस्था संभालने वालों को भी लग रहा था कि भगवान महाकाल के दर्शन को लोग इतने उतावले हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े लेकिन रविवार को तो रिकार्ड ही टूट गया। अवकाश होने के चलते स्थानीय श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में महाकाल मंदिर पहुंच गए। दोपहर बाद भीड़ मंदिर में इतनी अधिक हो गई कि इनको संभालने के लिए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी।
गणपति मंडपम में टीआई करते रहे मशक्कत
भीड़ का यह आलम था कि गणपति मंडपम की वीआईपी सहित दो रैलिंग खाली होने का नाम ही नहीं ले रही थी। यहां तक कि वीआईपी श्रद्धालु भी बेरिकेड्स की पहली लाइन में बड़ी संख्या में लगे हुए थे। यहां पर पुलिस चौकी टीआई श्री चौहान और मंदिर कर्मचारी कुसुम राठौर काफी मशक्कत कर श्रद्धालुओं को बाहर निकालते रहे। यहां पर सुरक्षाकर्मियों ने भी भीड़ को बाहर निकालने में अपना पूरा जोर लगा दिया।
जिगजेग को खोला तब हुआ भीड़ नियंत्रण
आम श्रद्धालुओं को सीधे ही छह नंबर गेट से प्रवेश कराते हुए कार्तिकेय मंडपम और फिर यहां से गणपति मंडपम में प्रवेश कराया जा रहा था। लेकिन भीड़ लगातार बनी रहने से यहां पर दबाव बनता रहा। लिहाजा चौकी टीआई श्री चौहान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर जिगजेग खुलवाया। तब कहीं जाकर भीड़ नियंत्रण हो पाया।
दोपहर बाद मंदिर परिसर कराया बंद
सुबह के समय तो भीड़ की स्थिति नियंत्रित रही लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद एकाएक श्रद्धालु मंदिर में बढऩे लगे। यह देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर बंद करने का निर्णय लिया। पांच नंबर गेट को वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। सभी को आम श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लगाकर दर्शन के लिए भेजा जाता रहा। दोपहर बाद मंदिर परिसर बंद कर दिए जाने से यहां पर स्थित एक और दो नंबर लड्डू प्रसाद काउंटरों को बंद कर दिया गया था। लिहाजा निर्गम गेट के पास स्थित काउंटर नंबर-3 पर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद प्राप्त करते नजर आए। हालांकि यहां पर भी भीड़ का आलम बना हुआ था।