रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। ग्राम काछी बड़ौदा से मुलथान तक के सडक़ मार्ग निर्माण का काम आखिरकार एक साल बाद शुरू हो ही गया। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) ने इस सडक़ के मुरमीकरण का काम आरंभ कर दिया है। इससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।
काछी बड़ौद से मुलथान मार्ग पर सडक़ निर्माण के लिए बदनावर के विधायक व प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने विधायक निधि से राशि मंजूर की थी। उसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा कई बार जनपद पंचायत बदनावर से गुहार लगाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका था। इस कारण क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के रहवासियों को हो रही परेशानी को अग्निपथ ने गंभीरता से उजागर किया था। जिसके चलते शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि सभी ने इस ओर तत्काल ध्यान दिया। उक्त मार्ग पर आरईएस विभाग द्वारा मुरमीकरण का काम प्रारंभ किया गया है।
उक्त मार्ग का काम शुरू होने से किसानों में हर्ष है। इस रोड के कार्य का शुभारंभ भंवरलाल धाकड़ सरपंच द्वारा किया गया। उक्त मार्ग का कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों ने प्रेस, प्रशासन एवं उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का आभार माना। किसानों का कहना है कि इस मार्ग को बनने से बारिश में हमें सुविधा होगी। वहीं काछी बड़ौदा से मुलथान की दूरी 7 किलोमीटर हो जाएगी। जबकि पूर्व में 15 किलोमीटर पिथाकुई होकर जाना पड़ता था। इससे बहुत सुविधा प्राप्त होगी।