उज्जैन, अग्निपथ। नई दिल्ली की प्रख्यात नृत्यांगना अयाना मुखर्जी ने स्पीक मैके एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के प्रथम दिवस सोमवार को नगर के 2 विद्यालयों में शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी की मनोहारी प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गुरु पद्मश्री जयारामा राव एवं वनश्री राव की सुयोग्य शिष्य अयाना ने अपने सव्याख्यान प्रदर्शन का सिलसिला दोपहर 1 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदेसरा देवास रोड पर किया। प्रदर्शन की शुरुआत उन्होंने राग दुर्गा आदि ताल में निबद्ध दुर्गा स्तुति से की। कलाकार का स्वागत विद्यालय की प्रधान अध्यापक अपूर्व शर्मा ने किया।
स्पीक मैके के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उज्जैन के पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अयाना की द्वितीय प्रस्तुति दोपहर 3 बजे शासकीय नूतन कन्या माध्यमिक विद्यालय देसाई नगर में हुई । जहां उन्होंने महाभारत के एक दृश्य के द्वारा नृत्य को आरंभ किया जिसमें श्रीकृष्ण का विहंगम दृश्य प्रस्तुत करते हुए अभिनय पक्ष की दक्षता को दर्शाया। यहां कलाकार का स्वागत प्रधान अध्यापिका सविता बत्रा ने किया व आभार कला समीक्षक प्रो. शैलेंद्र पाराशर ने माना।
आज पंवासा के दो स्कूलों में होगी नृत्य की प्रस्तुति
चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को नृत्यांगना अयाना की प्रात: 10.30 बजे से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंवासा एवं दोपहर 12.15 बजे से शासकीय माध्यमिक स्कूल पंवासा में प्रस्तुति होगी।