समय नहीं बदला तो करेंगे आंदोलन, दिया ज्ञापन
कायथा, अग्निपथ। सिंचाई के लिए बिजली सप्लाय के समय में परिवर्तन करने से किसानों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन असिस्टेंट इंजीनियर को सौंपा।
युवा नेता अखिलेश जैन ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए जो बिजली प्रदाय का समय विद्युत कंपनी ने बदल दिया है। कम्पनी द्वारा पूर्व जो समय सिंचाई का था उसको परिवर्तित करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है।
नए शेड्यूल से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परिवर्तित समय के कारण किसान को काफी आर्थिक और शारीरिक कष्ट भी उठाना पड़ेगा। क्षेत्र के किसानों में इसको लेकर काफी आक्रोश है किसानों की इन्ही सब समस्याओं को लेकर कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन कनिष्ठ यंत्री अनिल निगुडक़र को सौंपा है। इसमें मांग की है कि सिंचाई के समय को पूर्व की तरह किया जाए अन्यथा क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर शासन के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।
अन्नदाता किसानों को आ रही समस्या को लेकर जैन ने विधायक महेश परमार को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने कलेक्टर से चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने भी जल्द ही किसानों की समस्या को हल करने को लेकर आश्वस्त किया।