उज्जैन, अग्निपथ। गत दिवस मध्यप्रदेश के भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा दिए गए ब्राह्मण एवं बनिया समाज पर विवादित बयान के खिलाफ आज उज्जैन में टावर पर मुरलीधर राव का पुतला दहन कर प्रभारी व भाजपा संगठन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
हिमांशु शुक्ल ने बताया कि मुरलीधर राव ने विवादित बयान देकर ब्राह्मण और बनिया समाज के महत्व को महत्वहीन साबित किया है। इस दौरान राजेश त्रिवेदी, सोनू शर्मा, श्रवण शर्मा, वरुण शर्मा, रविभूषण श्रीवास्तव, भरत शंकर जोशी,संचित शर्मा, गिरीश चौहान, जितेंद्र शुक्ल, प्रणय शर्मा, सतीश शुक्ला, विश्वजीत मीणा, कृष्णा कौशिक, अभिजीत बैरागी, हिमांशु शर्मा, शिवराज बना, रचित व्यास, शुभम जोशी, सोहैल जैद्दी, अमन बना, प्रदीप वाजपेयी, गौतम शर्मा व कृष्णा कौशिक आदि उपस्थित रहे।