महिला के नाम जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे छह हजार, इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
पेटलावद, अग्निपथ। तहसील के ग्राम मोहनकोट के पटवारी हल्का नंबर 56 की महिला पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फरियादी की पत्नी के नाम जमीन नामांतरण के लिए महिला पटवारी ने छह हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम बुधवार को रलियामन मोहनकोट में महिला पटवारी रेखा मेडा को तब गिरफ्तार किया जब वह फरियादी जामसिंह पिता कसना गुढ़ीया निवासी ग्राम पाडलघाटी से रिश्वत की दूसरी किश्त के चार हजार रुपए ले लिए। लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल के द्वारा बताया गया कि महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह पूरा मामला
ग्राम पाडलघाटी के रहने वाले जाम सिंह पिता कसना गुढ़ीया के द्वारा तहसील के ग्राम मोहनकोट पटवारी हल्कानंबर 56 में अपनी पत्नी भगवती पति जाम सिंह के नाम से रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन क्रय की थी और इस रजिस्ट्री पर अपनी पत्नी का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज करवाने और नामांतरण किए जाने हेतु प्रार्थी के द्वारा कार्रवाई की गई थी और इस नामांतरण कार्रवाई को संपादित करते हुए आवेदक की पत्नी का नाम नामंत्रण किए जाने हेतु महिला पटवारी रेखा मेडा के द्वारा नामांकन कार्रवाई हेतु आवेदक से 6000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी रिश्वत की प्रथम किस्त के रूप में आवेदक के द्वारा 2000 पूर्व में ही महिला पटवारी को जमा करा दिए गए थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले में लोकायुक्त इंदौर की टीम की निरीक्षक प्रतिभा तोमर, निरीक्षक सुनील उईके, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक पवन पटौदीया, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना
मेरी पत्नी की रजिस्ट्री पर नामांतरण के लिए पटवारी रेखा मेडा के द्वारा 6000 की रिश्वत की मांग की गई थी मेरे द्वारा लोकायुक्त इंदौर में शिकायत की गई थी । – जामसिंग, आवेदक
आवेदक की शिकायत पर महिला पटवारी रेखा मेडा को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है आगे कार्रवाई जारी है। -प्रवीण सिंह बघेल लोकायुक्त डीएसपी, इंदौर