500 रुपये समन शुल्क वसूला, सतत जारी रहेगी कार्रवाई
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एलएस डोडिया के निर्देश पर नगरपालिका की राजस्व शाखा द्वारा कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए जाने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सतत शहर में कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 9 नवंबर, मंगलवार को भी नपा की राजस्व शाखा की टीम में प्रभारी राजस्व निरीक्षक अयूब खान, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर, मुकेश चौहान एवं सुरेशभाई आदि ने मुख्य बाजारों में घूमकर जिन व्यापारियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया गया, उन दुकानों को चेक किया गया।
मोबाईल एप पर आधार कार्ड एवं संबंधित व्यापारी के मोबाईल नंबर से जांच करने ऐसे 5 व्यापारियों, जिनमें क्रमश: विशाल कटकानी, सुरेशभाई, राजकुमार गांधी, रमेश कोचु एवं रतन बाबू द्वारा दूसरा डोज नहीं लगवाया पाए जाने पर 100 रू. प्रति मान से 500 रू. के चालान अर्थात समन शुल्क वसूला गया। साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु सख्ती से दूसरा डोज शीघ्र लगवाए जाने हिदायत दी गई। राजस्व शाखा प्रभारी अयूब खान ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।