खाद की कालाबाजारी एवं बिजली शेड्यूल में बदलाव से किसान परेशान, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Tarana Congress Dharna 12112021

तराना, अग्निपथ। अंचल में किसानों को खाद की कालाबाजारी व बिजली सप्लाय के नए शेड्यूल से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रबी सीजन की फसल में खाद की जरूरत कथित तौर पर पूरी न हो पाने व बिजली के शेड्यूल में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने किसानों की आवाज उठाई है।

विधायक महेश परमार के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार डीके वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि किसानों को सहकारी सोसायटियों के माध्यम से पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है।

चौहान ने आरोप लगाया कि दलालों की मदद से खाद की कालाबाजारी कर किसानों को लूटने का काम भाजपा सरकार के इशारों पर किया जा रहा है। साथ कि खेती के लिए दी जाने वाली बिजली का समय परिवर्तन कर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन में बिजली सप्लाय का समय बदलने और पर्याप्त मात्रा में सोसयटी के जरिये खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।

कांग्रेसियों ने ज्ञापन देते समय तहसीलदार को बताया कि जल्द ही किसानों की समस्याएं हल नही की गई तो विधायक महेश परमार के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया।

ये थे मौजूद

ज्ञापन देते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह चौहान, विधानसभा समन्वयक कैलाशचंद्र गोठी, प्रदेश कांग्रेस सचिव संजय यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़, मंडल अध्यक्ष महेश रावल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह राठौर, पूर्व जनपद सदस्य जयराम बड़ाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख यासीन, मंडलम अध्यक्ष कैलाश पाण्डे, दीपक दवे, पवन गेहलोद, भरत गुर्जर, युवा नेता राजेश मालवीय, मनोज मकवाना, तेजकरण दांगी, कमलेश बड़ाल, प्रदीप वाजपेयी आदि कार्यकर्ताओं सहित किसान उपस्थित रहे।

Next Post

झारडा पंचायत प्रांगण में कांग्रेस ने दिया धरना

Fri Nov 12 , 2021
झारड़ा, अग्निपथ। खाद की कमी एवं विद्युत मंडल के कथित तानाशाही के कारण बिजली शेड्यूल में बदलाव के विरोध में झारडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत झारडा के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया। धरना कार्यक्रम […]
Jharda Congress Dharna 12112021