खाचरौद, अग्निपथ। चार साल से मंजूरी के बाद भी अधूरे पड़े सडक़ निर्माण कार्य से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिरकार शुक्रवार को टूट गया। चार गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अफसरों की कथित लेतलाली के खिलाफ वाहन रैली निकाली और खाचरौद पहुंचकर एसडीओम को ज्ञापन सौंपा।
लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से ग्राम लुहारी से सुरेल, संदला, मगदनी होते हुए नागदा तक डामरीकृत रोड चार वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ था। जो आज तक नहीं बन पाया है। फलस्वरूप ग्रामीणाजनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त विषय में सैकडों ग्रामीणजनों ने विरोधस्वरूप ग्राम लुहारी से खाचरौद तक वाहन रैली निकाल कर वर्षों से अधूरे पड़े रोड के शीघ्र निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार को ज्ञापन प्रेषित कर तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।
सुरेल के उपसरपंच धारासिंह चौहान ने बताया कि सडक़ के वर्षों से अधूरे निर्माण के संबंध में क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा में मामला उठााकर शासन का ग्रामीणजनों की इस गंभीर समस्या के प्रति ध्यान आकर्षित करवाया था। आश्वसन के बाद भी आज तक इस अधूरे रोड के पूर्ण करने संबंध में विभाग द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई। जो सरासर गलत तथा शासन व जनप्रतिनिधियों के दिशा-निर्देशों का सरासर उल्लंघन हैं।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से इस अधुरे रोड का कार्य तीन दिवस में शुरू करने की मांग की है, यदि तीन दिवस में कार्य प्रारंभ नहीं यिका गया तो ग्रामीणजन लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे विरोध दर्ज कराएंगे।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन में इस बात की और भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया कि चार वर्ष पूर्व इस रोड की राशि स्वीकृत हुई थी, ठेकेदार की लेट लतीफी के कारण रोड अधुरा पडा है। वहीं उक्त रोड की कार्य करने की समयावधि भी समाप्त हो चुकी है उक्त रोड के ठेकेदार पर समय पर रोड कार्य पूर्ण नहीं करने पर जुर्माना करने की मांग भी की गई है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रमेश पाटीदार लुहारी, जीवन ढोला पाटीदार, अंबाराम, सुरेन्द्रसिंह, वासुदेव, मनोज, टिकमसिंह, प्रकाशचन्द्र, गोरधनलाल, संजय सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन विरमसिंह गुर्जर ने किया।
अधूरे रास्ते से ये दिक्कतें
उपसरपंच ने यह भी बताया कि वर्षो से अधूरे इस रोड से दर्जनों गांव के किसानों, फल, सब्जी, दुध विक्रताओं को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। वहीं इस अधुरे व खराब रोड के कारण आए दिन हादसे व दुर्घटनाएं हो रही है।