माकड़ौन, अग्निपथ। आजादी के अमृत महोत्सव अतर्गत 14 नवंबर को शासकीय रविंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ौन में जन जागरण रैली निकाली। इस दौरान विधिक साक्षरता व पॉलीथिन के उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा पॉलीथिन के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पाल साहब, तहसीलदार सपना शर्मा, नगर परिषद सीएमओ सोनम भगत, महाविद्यालय प्राचार्य नमन, शाश्वत रविंद्र उमावि के प्राचार्य कैलाश आर्य, कन्या उमावि के प्राचार्य भंवरसिंह भाटी आदि ने भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में जानकारी देते हुए बाल संरक्षण एवं बाल अधिनियम की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर पत्रकार श्याम कारपेंटर, बीएमओ डॉ. रजत पाटीदार, थाना प्रभारी अशोक शर्मा, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
विद्यालय के वर्ष 2021 में नेशनल लॉ कॉलेज हेतु आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में चयनित होने पर छात्र वेदांत धाकड़ का सम्मान शिल्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कैलाश गामी ने किया। जानकारी मनोहर नागर वरिष्ठ शिक्षक ने दी।