बहादुर सागर तालाब का अफसर-जनप्रतिनिधियों ने किया औचक निरीक्षण

Jahbua bada talab nirikshan 16112021

झाबुआ, अग्निपथ। शहर के बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) पर नगरपालिका की स्वच्छता शाखा एवं वार्ड पार्षद पपीष पानेरी द्वारा मिलकर युद्ध स्तर पर सफाई महाभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत तालाब को पूर्णत: जलकुंभी, फूल-पत्तियों, कांजी और गाद से मुक्त करने की मुहिम चलाई जा रहीं है। जिससे तालाब पूर्व की तरह ही अपना मूल स्वरूप लेकर पुराने अस्तित्व में वापस लौटने पर उसका गहरीकरण कार्य भी किया जा सके।

पार्षद पपीष पानेरी ने बताया कि यह महाभियान विगत 13 नवंबर से सतत चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन नगरपालिका की स्वच्छता शाखा की टीम प्रभारी कमलेश जायसलव एवं सहायक टोनी मलिया के नेतृत्व में तालाब किनारों से जलकुंभियों, फूलपत्तियां निकालकर उसका एकत्रितकरण कर ट्रैक्टरों से अन्य स्थान पर फिकवाया जा रहा है।

Jhabua bada talab safai 16112020
बड़ा तालाब से जलकुंभी साफ करते नगर पालिका के कर्मचारी।

अभी यहां केवल वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका की टीम ही स्वच्छता मुहिम में जुटी हुई है। आगामी दिनों में इस महाभियान में संपूर्ण शहरवासियों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के समस्त अमले, वन विभाग, होमगार्ड विभाग सहित शहर की समस्त सामाजिक-धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, समाज प्रमुखों से भी अपील की जा रही है कि वह भी प्रतिदिन श्रमदान कर शहर के इस ऐतिहासिक तालाब के पूर्णत: सौंदर्यीकरण के इस महाभियान में सहभागी बने।

कलेक्टर, एसडीएम, नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ ने किया अवलोकन

16 नवंबर, मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे बहादुर सागर तालाब का कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसडीएम झाबुआ लक्ष्मीनारायण गर्ग, नगरपालिका श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के साथ नपा सीएमओ एलएस डोडिया ने करते हुए यहां चल रहे सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उक्त अधिकारियों को स्वच्छता शाखा प्रभारी श्री जायसवाल एवं पार्षद श्री पानेरी ने संपूर्ण जानकारी देते हुए तालाब को पूर्णत: स्वच्छ और साफ बनाने के लिए यहां करीब एक महीने तक सतत सफाई कार्य किया जाएगा।

सौंदर्यीकरण के समस्त कार्य किए जाए

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इस तालाब को पूर्णत: गंदगी मुक्त करने के लिए सभी का थोड़ा-थोड़ा सहयोग लिया जाए। तालाब की पूरी तरह सफाई के साथ बीच में टापू (बगीचे का निर्माण) और गहरीकरण जैसे कार्य भी प्राथमिकता से हो। तालाब में कोई गंदगी, कूड़ा-कचरा ना फेंके, इस पर भी नजर रखी जाए।

इस तालाब की सफाई होने के बाद सामने मेहताजी के तालाब की भी सफाई हेतु अभियान छेड़ा जाए। शहर के तीनों तालाब बड़ा तालाब, छोटा तालाब और मेहताजी का तालाब हमेशा गंदगी मुक्त होकर साफ रहे, इसके लिए नगरपालिका प्लानिंग बनाकर काम करेे।

तालाबों में सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत फव्वारा लगाकर, बोट चलाने एवं विद्यतु रोशनी के भी पर्याप्त इंतजात करने के निर्देश इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने नपा सीएमओ श्री डोडिया को प्रदान किए। निरीक्षण अवसर पर नगर पटवारी नानूराम मेरावत, वार्ड क्र. 4 के पार्षद साबिर फिटवेल एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Next Post

सांदीपनि आश्रम में कृष्ण-बलराम को सर्दी से बचाने के लिए पहनाए गर्म कपड़े

Tue Nov 16 , 2021
सामने ही जलाया अलाव, गर्म दूध और भोजन परोसा जा रहा उज्जैन, अग्निपथ। तापमान में लगातार हो रही कमी के चलते अब भगवान की दिनचर्या में भी बदलाव किया गया है। दिवाली के एक दिन पहले जहां भगवान महाकाल को गर्म पानी से स्नान कराया जाना शुरू कर दिया गया […]
Sandipani Ashram Ujjain Bhagwan ko pahnye sweater