नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित हुए खेड़ापति हनुमान, श्रीराम-मारुति यज्ञ की पूर्णाहुति कल

Khachrod Khedapati hanuman mandir 16112021

खाचरौद, अग्निपथ। नगर के रक्षक देव खेड़ापति हनुमान पूरे विधि-विधान से नवनिर्मित मंदिर में हजारों भक्तों एवं क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की उपस्थिति में मंगलवार को धूमधाम से विराजमान किये गये। संत मंगलदास जी महराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की प्रतिमा को नूतनधाम में विराजमान किया । इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम व जय हनुमान के स्वर से गुंजायमान हो उठा।

Khachrod Khedapati pran pratishtha 16112021
जीर्णोद्धार के बाद नवनिर्मित मंदिर में स्थापित खेड़ापति हनुमानजी के दर्शन करते भक्त।

इसके पूर्व सोमवार को हनुमान जी की प्रतिमा को पंडितों ने विभिन्न औषधियों, दूध, केसर, पुष्प से मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराया। वहीं प्रतिमा की प्रतिष्ठा के पूर्व विभिन्न बोलियां लगाई गई। जिसमें प्रतिमा को नूतनधाम में विराजमान करने का लाभ भरावा परिवार ने (2 लाख 80 हजार) लिया।

कलश स्थापना का लाभ अम्बे माता भक्त मंडल शुक्रवारिया बाजार (2 लाख 21 हजार), ध्वज स्थापना छोटू चौधरी नरेडीपाता (1 लाख 55 हजार ) ने की। मंदिर के कपाट खोलने का लाभ जगदीश खटोलीया ( 2 लाख 13 हजार ), गुरुदेव की आरती का लाभ भरतभाई ठेकेदार (1 लाख 25 हजार), गुरूदेव को कामली ओढ़ाने का लाभ अनिल शर्मा (45 हजार), दिशा देव प्रति मूर्ति का लाभ नीरज कपूर, नरसिंह वीर ने लिया।

प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त चल रहे 21 कुंडीय श्री राम मारूति महायज्ञ की पूर्णाहुति 18 नवम्बर को होगी साथ ही प्रतिदिन रात्रि को राजस्थान के नागौर से आये कथावाचक रामस्नेही संत गोविंद राम के मुखारविंद से रामकथा का वाचन हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने यज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात आयोजित महाप्रसादी ( भंडारे) का लाभ क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने लिया ।

 

Next Post

आस्था: जमीन बेचकर सुंदर बाई ने देवउठनी ग्यारस पर किया तुलसी विवाह

Tue Nov 16 , 2021
रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। देवउठनी ग्यारस पर सोमवार से चार माह बाद शुभ कार्यों के शुभारंभ अवसर पर जगह जगह तुलसी विवाह के आयोजन हुए। इसके तहह रुनीजा में सुंदर बाई चावड़ा परिवार द्वारा पांच दिवसीय तुलसी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विवाह की सभी रस्में परिवार के सदस्य […]
Badnagar Tulsi vivah 15112021