उज्जैन,अग्निपथ। चोरों ने मंगलवार-बुधवार रात वेदनगर में दुकान का ताला तोडक़र गल्ले में रखे हजारों रुपये चोरी कर लिये। सुबह दुकान संचालक को शटर खुला मिला तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि वेदनगर में प्रकाशचंद्र सेठी का पलेक्स में विजय छाजेड़ बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करते हैं। सुबह दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। काउंटर में लगा गल्ला खुला हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर जांच के लिये मौके पर पहुंची।
विजय छाजेड़ के अनुसार चोरों ने गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नगद चोरी किये हंै। इस दौरान सामने आया कि का पलेक्स की दो दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाने का प्रयास किया था। दोनों दुकानों के ताले तोडऩे के लिये वजनी चीज से वार किये गये, लेकिन नहीं टूटने पर बदमाश वारदात करने में असफल रहे। पुलिस ने विजय छाजेड़ की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरु किये है।
रुपये लेकर गायब हुआ होटल बॉय: महाकाल क्षेत्र स्थित होटल ऋषिकुटी में काम करने वाला नितेश चौहान निवासी इंदौर मालिक भरत पिता विमल सोनी के कक्ष की अलमारी खोलकर उसमें रखे हजारों रुपये और कीमती सामान लेकर गायब हो गया। नितेश के अचानक गायब होने पर मालिक को शंका हुई तो उसने अपने कक्ष की अलमारी देखी। जिसमें रखे रुपये गायब थे। मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस की एक टीम इंदौर भेजी जाएगी।