तुकोजीराव पवार की स्मृति में मैराथन दौड़ व खिलाडिय़ों का सम्मान किया
देवास, अग्निपथ। शासन की तरफ से खिलाडिय़ों को हर सम्भव सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवास के खिलाड़ी यहां का नाम गौरवान्वित करे। खिलाड़ी का अनुशासन ही उसकी सफलता की पहली सीढ़ी है। आज का कार्यक्रम महाराज साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
यह बात प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने यहां कही। वे जिला ओलम्पिक संघ द्वारा पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार की जयंती पर आयोजित जिला मैराथन दौड़ एवं खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
भोपाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास जिला ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष व विधायक गायत्री राजे पवार ने की। जिला संघ के संयुक्त सचिव हेमेन्द्र निगम ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन दौड़ को हरी झंडी सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी व विक्रमसिंह पवार ने दिखाई।
इसके बाद हुए सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को ओलम्पिक संघ द्वारा ब्लेजर,सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया व मैराथन दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे विजेता
मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान नवीन चौहान ने पाया। जिन्हें 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान श्याम निवास ने पाया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाने पर मनीषा को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर रही वर्षा ठाकरे को 5 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली धावक राजकुमारी पटेल को 3 हजार रुपए नकद एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा दोनों वर्गों 10-10 खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
ये थे अतिथि
कार्यक्रम में अन्य अतिथि देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, देवास जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार, देवास जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत देवास, नंदकिशोर पाटीदार पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शरद द्विवेदी हेड बंसल न्यूज मध्यप्रदेश, चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर, डॉ शिवदयाल सिंह पुलिस अधीक्षक, अशोक खंडेलिया अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज एवं विशालसिंह चौहान आयुक्त नगर पालिक निगम थे।
अतिथियों का स्वागत गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पंवार, ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सचिव अनवर खान, विष्णु वर्मा, हेमेन्द्र निगम, विशाल शर्मा, संदीप जाधव, विद्युत मालाकार, अफजल खान,रवि गिरजापुरकर, नफीस खान, प्रवीण ढोबले, इकबाल खान,पवन यादव आदि ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।