खबर का असरः ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे यूरिया दुकान सील-एफआईआर दर्ज

Jaora Khabar ka asar 23112021

कलेक्टर ने किसान के वेश में कर्मचारियों को भेजा

जावरा, अग्निपथ। रतलाम जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जावरा में तीन दुकानों पर शासकीय कर्मचारी किसान के भेष में उर्वरक खरीदने पहुंचे। उन्होंने पाया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत ले रहे हैं। दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई कर दुकानें सील कर दीं।

साथ ही संबंधित दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिले में समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित कीमत पर ही यूरिया तथा अन्य उर्वरकों का विक्रय किसानों को करें अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई उनमें भागीरथ बंसीलाल, चपड़ोद एग्रो तथा कोचट्टा किसान बीज भंडार शामिल है।

Next Post

तेंदुए की खाल और नाखून के साथ 5 को पकड़ा, एक आरोपी देवास जिले का खुद को बता रहा बागली विधायक का भांजा

Tue Nov 23 , 2021
देवास, अग्निपथ। इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेंदुए की खाल और नाखून के साथ पांच आरोपियों का गिरफ्तार किया है। इनमें से एक जिले के बागली क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी खुद को विधायक का भांजा बता रहा है। हालांकि विधायक ने उससे रिश्ता होने से इंकार किया है। गत […]
Dewas jangli janwar