विधायक ने मंडी स्थित वितरण केंद्र पहुंचकर व्यवस्था संभाली
तराना, अग्निपथ। इन दिनों प्रदेश भर में खाद की मारामारी चल रही है। यही नजारा आज तराना तराना में भी देखने को मिला जहां खाद प्राप्त करने के लिए कृषि मंडी परिसर में स्थित सोसायटी पर सुबह 6 बजे से ही किसानों की कतार लगना शुरू हुई। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। देर शाम तक किसान लाइन में लगे थे।
रबी सीजन की फसल बुआई के साथ ही किसानों को खेतों में यूरिया व अन्य खाद डालने की जरूरत हो रही है। पर्याप्त आपूर्ति न होने के चलते जब केंद्रों पर खाद पहुंचती है तो किसानों की लंबी लाइन लग जाती है। सुबह लाइन में लगे किसानों को अपनी बारी का इंतजार भी काफी लंबा हो जाता है। कई बार तो आपसी विवाद भी हो जाते हैं।
गुरुवार को मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतार लगी थी। इनमें से किसी ने विधायक महेश परमार को भी किसानों की परेशानी को लेकर खबर कर दी। जिसके चलते विधायक एवं कांग्रेसजन मंडी परिसर में पहुंचे और खाद प्राप्ति के लिए किसानों का सहयोग किया।
विधायक द्वारा किसानों को समय पर खाद मिले इस विषय पर एसडीएम एकता जयसवाल सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह सिसौदिया, पवन बारोट, धर्मेंद्र गुर्जर संजय यादव सहित अन्य कांग्रेसी भी मौके पर पहुंचे थे। विधायक ने लंबी कतार में लगे किसानों से चर्चा की व चाय पिलवाई। शाम 7 बजे तक किसानों को खाद वितरित की जा रही थी।