10वीं-12वीं की कक्षाएं अगले सप्ताह से नियमित करने की तैयारी

mpbse

भोपाल से आया फरमान-आपदा प्रबंधन कमेटी से मीटिंग कर कलेक्टर कराएं तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। 10 व 12 की कक्षाएं अगले सप्ताह से नियमित लगाने की तैयारी सरकार ने कर ली है। इनकी परीक्षाएं भी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा तय समय पर की जाएगी।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने 5 दिसंबर को एक पत्र प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी किया है। जिसमें नियमित शिक्षण के लिए प्रत्येक जिले में आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक तत्काल बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. राजौरा द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैं कि विद्यालय में कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में जारी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाना आवश्यक होगा। कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों और शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड-19 टेस्ट कराएंगे।

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिले के अशासकीय स्कूलों के संगठन प्रमुखों को बुलाकर उनसे भी सुझाव और सहमति लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का दायित्व जिला कलेक्टरों का होगा। डॉ. राजौरा ने कहा कि यह बैठक तत्काल बुलाई जाए और सुझाव एवं सहमति से स्कूल शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाए।

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कई निर्देश दिए थे। जिसमें कहा गया था कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा नियत समय पर होगी। इसके लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं को एक सप्ताह से नियमित संचालित किया जाए।

कक्षा 9वीं एवं 11वीं को उपलब्ध स्थान अनुसार सप्ताह में दो-तीन बार कक्षाएं संचालित की जाए। आवश्यकतानुसार एक कक्षा को 2 सेक्शन में बांटा जा सकेगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित पालन किया जा सके। विद्यार्थी बोर्ड कक्षाओं के अध्ययन हेतु माता-पिता की सहमति से विद्यालय आएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधि पहले की तरह ही जारी रहेंगी

Next Post

LIVE IND vs AUS 2nd T20: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Sun Dec 6 , 2020
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। भारत के कप्तान विराट कोहली ने […]

Breaking News