बोहरा समाज के धर्मगुरु के सालगिरह पर निकले चल समारोह का स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आली क़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के सालगिरह के अवसर पर समाज ने जुलूस निकाला। चल-समारोह का नई सडक़ पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में वार्ड क्रमांक की पूर्व पार्षद आरती जीवन गुरु तिवारी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जीवन गुरु तिवारी, नारायण बाथवी, बीजेपी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठावाला, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक देवड़ा, पूर्व पार्षद रजत मेहता, दौलतगंज मंडल अध्यक्ष नितिन गौर, मंडल महामंत्री अपूर्व देवड़ा, शेख इलियास भाई, डॉ. आशिफ नागोरी, पुरुषोत्तम गुरु तिवारी, गरीबा खान, शिव काका चाय वाला, समाज के कार्यकर्ता हुसैन अतर वाला, शब्बीर सकरु वाला, जुल्फिकार मलौला वाला, हुसैन मलौलावाला, अली हैदर मेवावाला, सैफुद्दीन हररवाला, हसन कापडिय़ा आदि उपस्थित थे।

Next Post

व्यापारियों की मनमानी, मंडियां मौन

Thu Nov 25 , 2021
 झाबुआ। बचपन में जब हम कुछ खाने-पीने की चीजों या फिर कुछ अच्छा लगने वाली चीजों को भी मन मसोस कर ना कह देते थे तो घर वाले या मित्र ओर मिलने वाले कहते थे ‘मन भावे ओर मुंडो हिलावे’ कुछ इसी तरह की स्थितियां जिले की तीन प्रमुख कृषि […]

Breaking News